मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. टीम ने वानखेड़े के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मुंबई की टीम अब प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. इससे पहले आरसीबी, गुजरात और पंजाब ने प्लेऑफ्स में जगह बना ली है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब प्लेऑफ्स की 4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं लेकिन अभी भी 7 मुकाबले बचे हुए हैं. मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 180 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवरों में 121 रन पर ढेर हो गई.
शुभमन गिल ने IPL 2025 के बीच शुरू की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी, लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले की सीक्रेट ट्रेनिंग
हार के बाद क्या बोले डुप्लेसी
हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि, हमने फील्डिंग में कमाल किया. लड़कों ने लड़ाई लड़ी. गेंदबाजी ने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन पिच पर बैटिंग करना आसान नहीं था. इससे गेंदबाजों को काम आसान हो गया. मुंबई की टीम की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत है. मुझे लगा कि हम मैच जीत रहे हैं लेकिन बाद में आखिरी दो ओवरों में मैच फिसल गया.
डुप्लेसी ने आगे कहा कि, क्रिकेट में मोमेंटम बेहद जरूरी है. आखिरी दो ओवरों में उन्होंने 50 रन ठोके. हमने जो 17-18 ओवरों में मेहनत की वो काम नहीं आ पाया. हमारी टीम से मैं रिजवी को श्रेय देना चाहता हूं. उनके पास टैलेंट है.
डुप्लेसी ने आगे कहा कि, जब आप इस तरह की शक्तिशाली टीम के खिलाफ खेल रहे हों तो आपको हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है और दुर्भाग्य से 17-18 ओवरों तक हम ऐसे ही रहे और फिर आखिरी दो ओवरों में हम काफी औसत रहे. बल्लेबाजी में हमें ऐसी सतह पर अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और हम बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमारे पूरे सीजन को देखें तो पिछले 6-7 मैचों में हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी में ठंडे रहे हैं. आईपीएल में शीर्ष चार में रहना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते. (अक्षर और स्टार्क की कमी के बारे में) अक्षर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध गेंदबाज हैं. स्टार्क एक शानदार गेंदबाज हैं, ऐसे विकेट पर स्पिनर सोने के बराबर होता है.