IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वो नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग फ्लॉप होने के बाद पंत अंत में जब पहली पारी के खत्म होने में सिर्फ 2 गेंदें बची थीं तब क्रीज पर आए और 2 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. पंत इस आईपीएल सीजन में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो निचले क्रम में बैटिंग के लिए उतरे और इसी चीज ने फैंस को गुस्सा दिलाया.
IPL 2025 Points Table Update: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का छक्का, लखनऊ को लगा दोहरा झटका, देखिए अंक तालिका में क्या बदला
पंत दिल्ली के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग के लिए आए. इससे पहले साल 2016 वो इस नंबर पर खेलने आए थे जब वो दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते थे. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. लेकिन लखनऊ के लिए वो कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. पंत ने अब तक इस सीजन में लखनऊ के लिए कुल 9 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 106 रन निकले हैं.
हार के बाद क्या बोले पंत
हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है. पंत ने कहा कि, हमें पता था कि हम 20 रन पीछे रह गए हैं. टॉस ने अहम भूमिका निभाई. जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है, उसे विकेट से काफी मदद मिलती है. हमें बस पीछे रहना था, हम इसे दूर नहीं कर सकते थे. लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, विकेट बेहतर होता जाता है और बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, खेल इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते. हां, टॉस अहम भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं.
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स को हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और धीमी पिच पर 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा 159 रन ठोके. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवरों में 2 विकेट गंवा 161 रन जीत हासिल कर ली. दिल्ली की टीम अब पाइंट्स टेबल में 6 जीत के लिए दूसरे पायदान पर है. वहीं लखनऊ की टीम को 5 हार मिल चुकी है और टीम 5वें पायदान पर है. दिल्ली की तरफ से जीत के हीरो अभिषेक पोरेल और केएल राहुल रहे. दोनों ने फिफ्टी ठोकी. \