रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु की टीम घर पर अपना पहला मुकाबला खेल रही है. लगातार दो मैच जीतने वाली टीम इस मैच में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई और टीम सिर्फ 169 रन ही बना पाई. जिस एक बल्लेबाज से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के फैंस और खिलाड़ियों को उम्मीद थी वो फ्लॉप रहे. हम यहां विराट कोहली की बात कर रहे हैं. विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए. कोहली ने 6 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए.
फैंस ने किया ट्रोल
विराट कोहली से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने कुछ और ही प्लान करके रखा था. 6 गेंद खेलते ही अरशद खान ने विराट कोहली को अपनी जाल में फंसा लिया और कोहली डीप फाइन लेग पर प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में कैच दे बैठे. कोहली के चेहरे पर निराशा साफ दिख रही थी क्योंकि इस दौरान पूरा स्टेडियम शांत हो चुका था.
विराट कोहली के आउट होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा निकाला. कई फैंस ने कहा कि, हमें आपसे घरेलू मैदान पर अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन आप कुछ कर नहीं पाए. वहीं एक फैन ने कहा कि विराट कोहली को डोमेस्टिक खेलने वाले गेंदबाज के हाथों आउट होने की जरूरत नहीं थी.
लिविंगस्टन और जितेश का चला बल्ला
मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए ओपनिंग में विराट कोहली और फिल सॉल्ट आए लेकिन कोहली 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर सॉल्ट को दो जीवनदान मिले. लेकिन इस जीवनदान का फायदा वो उठा नहीं पाए और फिर अगले ओवर में सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया. रजट पाटीदार फ्लॉप रहे और 12 रन पर इशांत शर्मा के हाथों आउट हो गए.
हालांकि लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने पारी संभाली. लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 54 रन ठोके. वहीं जितेश शर्मा ने 21 गेंदों पर 33 रन ठोके. अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन ठोके. इस तरह टीम ने 8 विकेट गंवा 20 ओवरों में 169 रन ठोके.