'मुंबई इंडियंस के बेकार सेटअप से...', इशान किशन के SRH के लिए डेब्‍यू मैच में शतक ठोकने के बाद दिग्‍गज का बड़ा बयान

'मुंबई इंडियंस के बेकार सेटअप से...',  इशान किशन के SRH के लिए डेब्‍यू मैच में शतक ठोकने के बाद दिग्‍गज का बड़ा बयान
शतक का जश्‍न मनाते इशान किशन

Highlights:

इशान किशन में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी लगाई.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्‍यू मैच में इशान ने शतक ठोका.

वह पिछले सात सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा थे.

इशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्‍यू करते हुए बल्‍ले से तबाही मचा दी. उन्‍होंने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ सेंचरी लगाई. ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है. शतक पूरा करते हुए इशान ने जबरदस्‍त अंदाज में जश्‍न मनाया. इशान की इस तूफानी पारी को लेकर न्‍यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल का कहना है कि उन्‍हें मुंबई इंडियंस के खराब सेटअप से बाहर आने की जरूरत थी.

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल का कहना है कि यह पारी इशान के लिए जरूरी बदलाव का नतीज थी और बेकार मुंबई इंडियंस के सेटअप से बाहर निकलना उनके पक्ष रहा. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए कहा-

उनके लिए, कभी-कभी आपको बस बदलाव की जरूरत होती है.आपको बस माहौल में बदलाव की जरूरत है.हमने इस बारे में बात की कि पिछले साल मुंबई का सेटअप कितना बेकार था.

याद रखें कि अभिषेक के आउट होने के तुरंत बाद वह आए थे तो उन्‍होंने वैसा ही खेलना जारी रखा, जैसा कि हमने बात की थी कि उसे वही करना चाहिए जो ट्रेविस हेड और अभिषेक ने किया था और बस खेलना जारी रखना चाहिए.मेरा मतलब है कि उसकी शुरुआती  दो गेंदों में से एक पर चौका लगा और वह वहां कभी भी चूकते हुए नहीं दिखे और यह कभी-कभी एक नए माहौल, नए कोच, बस सिम्‍पल मैसेज का प्रदर्शन था.अचानक आपको ऐसा लगता है कि  मैं अभी भी यह कर सकता हूं। मैं वापस आ गया हूं.उम्मीद है यह उनके लिए बाकी सीजन के लिए उनके लिए प्रेरणा होगी.

मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे 89 मैच

साल 2016 में आईपीएल में डेब्‍यू करने वाले इशान किशन 2018 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्‍सा थे.  वह मुंबई के लिए 89 मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने 2325 रन बनाए थे. इस दौरान मुंबई के लिए उनके बल्‍ले से 15 फिफ्टी निकली, मगर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले मुंबई ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था. जिसके बाद हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में उन्‍हें खरीदा.

ये भी पढ़ें: 

'हमारी टीम भी क्रेडिट की हकदार है', मुंबई इंडियंस के लिए IPL का नया सितारा खोज निकालने पर कोच की बड़ी बात