19 मैचों में 324 रन और 33 विकेट, स्ट्रीट क्रिकेट खेलने वाला गेंदबाज KKR में शामिल, जानें कौन हैं अभिषेक डलहोर

19 मैचों में 324 रन और 33 विकेट, स्ट्रीट क्रिकेट खेलने वाला गेंदबाज KKR में शामिल, जानें कौन हैं अभिषेक डलहोर
मैच के दौरान अभि,षेक डलहोर

Highlights:

अभिषेक डलहोर को केकेआर ने लिया है

अभिषेक स्ट्रीट प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ी हैं

स्ट्रीट प्रीमियर लीग में पिछले दो सीजन से बवाल मचाने वाले माझी मुंबई टीम के स्टार ऑलराउंडर अभिषेक कुमार डलहोर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इस गेंदबाज को केकेआर ने नेट बॉलर के रूप में शामिल किया है. अभिषेक स्ट्रीट प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं और अपने टैलेंट के दम पर वो टीम को दो खिताब जीता चुके हैं. 

कौन हैं अभिषेक डलहोर?

डलहोर शानदार पेसर हैं और पिछले दो सीजन ने उनका रिकॉर्ड धांसू रहा है. डलहोर अंबाला के हैं और उन्होंने पिछले दो सीजन में खेले गए 19 मैचों में 324 रन और 33 विकेट लिए हैं. एक सीजन में तो अभिषेक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. वहीं दूसरे सीजन में उन्हें बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड मिला था.

डलहोर मिडिल क्लास बैकग्राउंड से आते हैं और अब तक उन्होंने कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है. ऐसे में अब इस खिलाड़ी के पास आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे और दूसरे स्टार बल्लेबाजों को गेंद डालने का मौका होगा. 

क्या अगले वरुण बन सकते हैं अभिषेक?

अभिषेक यहां वरुण चक्रवर्ती की राह पर जा सकते हैं. वरुण ने भी नेट गेंदबाज के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. वो केकेआर और चेन्नई के नेट गेंदबाज रह चुके हैं. मिस्ट्री स्पिनर ने सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया था. इसके बाद वरुण को साल 2020 में कोलकाता ने लिया. वरुण ने केकेआर को साल 2024 में टाइटल जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था. डलहोर अगर नेट्स में कमाल करते हैं तो उनका चयन केकेआर में हो सकता है.

ये भी पढ़ें: