आईपीएल 2025 में अब तक आरसीबी के फैंस को वो सबकुछ मिला है जिसकी उम्मीद वो कर रहे हैं. आरसीबी ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और टीम पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक सिर्फ दो टीमें ऐसी हैं जिन्हें हार नहीं मिली है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी शामिल है. दोनों ही टीमों ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. आरसीबी की टीम 2.266 की नेट रन रेट के साथ पाइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम ने पहले मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर मात दी.
वहीं जो टीमें टॉप 5 से नीचे है उसमें मुंबई, चेन्नई, केकेआर, राजस्थान शामिल हैं. आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है. ऐसे में देखना होगा कि क्या ये आरसीबी टॉप पर बनी रहेगी.
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी को ट्रोल किया है. उन्होंने आरसीबी को आईपीएल न जीत पाने के लिए गरीब बताया है. सहवाग ने क्रिकबज पर कहा कि, गरीबों को तो रहने दो. फोटो ले ले थोड़ी देर. पता नहीं कितनी देर गरीब लोग ऊपर रहेंगे.
सहवाग ने आरसीबी को सीधे नहीं बनाया निशाना
सहवाग ने हालांकि यहां ये नहीं कहा कि वो आरसीबी की बात कर रहे हैं. आरसीबी ने अब तक 17 सीजन तक एक भी खिताब नहीं जीता है. सहवाग ने कहा कि, आपको क्या लगता है, मैं पैसों के बारे में बात कर रहा हूं. नहीं, पैसे के मामले में सभी टीमें अमीर हैं. फ्रेंचाइज 400 से 500 करोड़ हर सीजन कमाते हैं. मैं इसकी बात नहीं कर रहा हूं. जिन्होंने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. मैं उसे गरीब कह रहा हूं.
बता दें कि आरसीबी, दिल्ली और पंजाब ने अब तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. आरसीबी की टीम एक बार नहीं बल्कि तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. इस साल टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है. टीम की बैटिंग के साथ अब उनकी बॉलिंग भी कमाल कर रही है.