GT vs DC Today Match Prediction: गुजरात और दिल्‍ली के बीच नंबर एक के लिए जंग, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?

GT vs DC Today Match Prediction: गुजरात और दिल्‍ली के बीच नंबर एक के लिए जंग, जानें कौन जीतेगा आज का IPL मैच?
अक्षर पटेल और शुभमन गिल

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स पॉइंट टेबल में टॉप पर है.

गुजरात की टीम तीसरे नंबर पर है.

Gujarat Titans vs Delhi Capitals Today Match Prediction: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में जब गुजरात टाइटंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम आमने सामने होगी तो दोनों की नजर नंबर वन की कुर्सी पर होगी . दोनों के बीच मुकाबला 19 अप्रैल शनिवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. अक्षर पटेल की दिल्‍ली 6 मैचों में 5 जीत और एक हार के साथ 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं शुभमन गिल की गुजरात 6 मैचों में चार जीत और दो हार के साथ 8 अंकों के साथ  तीसरे स्‍थान पर है. अगर गुजरात दिल्‍ली को  हरा देती है तो उसके दिल्‍ली के बराबर 10 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट के दम पर वह टॉप पर आ सकती है. दिल्‍ली की नेट रनरेट जहां अभी 0.744 है और गुजरात की नेट रन रेट 10 टीमों में सबसे बेहतर 1.081 है. 

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS Highlights, IPL 2025: आरसीबी की घर में लगातार तीसरी हार, वढ़ेरा ने पंजाब किंग्स को किया निहाल, 5 विकेट से दिलाई जीत


वैसे तो इस सीजन दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर चल रही है. आईपीएल इतिहास में दोनों के बीच अक्‍सर ही बराबरी का मुकाबला रहा है, मगर इसके बावजूद दिल्‍ली  की टीम गुजरात के मुकाबले कुछ कदम आगे है. दोनों की आईपीएल इतिहास में कुल 5 बार टक्‍कर हुई है, जिसमें दिल्‍ली एक कदम आगे है. इतना ही नहीं , गुजरात का अपने घर में ही रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं है. अहमदाबाद में दिल्‍ली का पलड़ा भारी रहता है.

GT vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात और दिल्‍ली के बीच खेल गए कुल पांच मैचों में तीन मैच दिल्‍ली ने जीते, जबकि दो मैच गुजरात ने जीते. अहमदाबाद के नरेन्‍द्र  मोदी स्‍टेडियम में दोनों के बीच कुल दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैच दिलली ने जीते.पिछले साल दोनों दो बार आमने सामने हुई थी और दोनों ही बार दिल्‍ली ने बाजी मारी. दोनों के बीच खेले गए कुल पांच मैचों में सबसे बड़ा स्‍कोर चार विकेट पर 224 रन का है, जो दिल्‍ली ने पिछले साल बनाए थे और यह मुकाबला चार रन से जीता था.
 

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच BCCI की तगड़ी कार्रवाई, इस टीम मालिक को किया बैन, दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स का दिया लालच