GT vs LSG Predicted playing XI: गुजरात टाइटंस दे सकती है अपने स्‍टार गेंदबाज को आराम, बैन हुए दिग्‍वेश राठी की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की प्‍लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह?

GT vs LSG Predicted playing XI: गुजरात टाइटंस दे सकती है अपने स्‍टार गेंदबाज को आराम, बैन हुए दिग्‍वेश राठी की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स की प्‍लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह?
शुभमन गिल

Story Highlights:

गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबला

गुजरात प्‍लेऑफ में पहले ही अपनी जगह पक्‍की की चुकी है.

GT vs LSG Predicted Playing 11: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 का अपना पहला बड़ा लक्ष्य पूरा कर लिया है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन लीग स्‍टेज में अभी भी उसका काम पूरा नहीं हुआ है, क्योंकि उन्हें अभी भी टॉप दो में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना होगा. शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात की टीम अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती हैं तो उसकी ग्रुप में टॉप पर रहना पक्‍का हो जाएगा.ऐसे में गुजरात की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घरेलू मैच में उस लक्ष्य की ओर पहला कदम बढ़ाना चाहेंगे. दोनों के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला जाएगा.

बलबर्नी-मैकार्थी ने आयरलैंड को दिलाई सबसे बड़ी जीत, पहले वनडे में किया वेस्‍टइंडीज का हाल बेहाल

हालांकि गुजरात को ऋषभ पंत की लखनऊ से सकर्त रहना होाग,क्योंकि इस सीजन में उन्‍हें तीन में से एक हार लखनऊ के हाथों ही झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में गुजरात की उस टीम में बदलाव की संभावना नहीं है, जिसने अपने पिछले मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को आराम देने का बदलाव हो सकता है,क्योंकि टीम पहले ही क्‍वालिफाई कर चुकी है और उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाजों ने इस सीजन का हर मैच खेला है. हालांकि गुजरात की अभी टॉप दो में जगह पक्‍की नहीं हुई है. ऐसे में वहचेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच तक इस फैसले को टाल सकते हैं.


गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग XI (Gujarat Titans Playing XI): शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एम शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

लखनऊ में एक बदलाव

लखनऊ की प्‍लेइंग इलेवन की बात करें तो चोटों से प्रभावित इस सीजन में लखनऊ को इस मुकाबले में एक बदलाव करना पड़ेगा, क्‍योंकि दिग्‍वेश राठी इस मैच में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने उन पर इस सीजन में तीसरी बार आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक मैच के लिए बैन लगा दिसा है. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद और एम सिद्धार्थ में से कोई उन्‍हें रिप्‍लेस कर सकता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्‍लेइंग XI (Lucknow Super Giants Playing XI): मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, आवेश खान, शाहबाज अहमद/मणिमारन सिद्धार्थ, विल ओ'रूर्के. 

अलीशान शराफू-हैदर अली के दम पर यूएई ने बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहास, दूसरी बार फुल मेंबर टीम को पीटकर किया कमाल