GT vs LSG : गुजरात ने जीता टॉस, ऋषभ पंत की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

GT vs LSG : गुजरात ने जीता टॉस, ऋषभ पंत की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI
शुभमन गिल और ऋषभ पंत

Story Highlights:

GT vs LSG : गुजरात ने जीता टॉस

GT vs LSG : गुजरात की पहले गेंदबाजी

IPL 2025 सीजन का 64वां मुकाबला गुज्राटर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला जाना है. गुजरात के कप्तान शुभमन गिलने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. गुजरात ने जहां टीम में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं लखनऊ की टीम में बदलाव बताते समय ऋषभ पंत टीम भूल गए और मुस्कुरा कर चले गए. लेकिन उनकी टीम में हिम्मत सिंह की वापसी हुई है और शार्दुल ठाकुर बाहर हैं. 

टॉप पर रहना चाहेगी गुजरात 


शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की बात करें तो उनकी टीम 12 मैचों में नौ जीत से 18 अंक लेकर प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है. जबकि दूसरी तरफ ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स 12 मैचों में पांच जीत और सात हार से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. जिससे लखनऊ की टीम अब सम्मान के लिए खेलेगी तो गुजरात जीत हासिल करके टॉप पर कब्जा बनाए रखना चाहेगी. 

गुजरात का पलड़ा भारी 

आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और गुजरात के बीच अभी तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें गुजरात ने चार मैचों में जीत दर्ज की तो लखनऊ के नाम दो जीत दर्ज है. इस लिहाज से गुजरात की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

गुजरात की प्लेइंग इलेवन :- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच ने इन पर फोड़ा IPL 2025 से बाहर होने का ठीकरा, कहा- हमारे पास ऐसा कोई नहीं था, जो...

1540 टी20 रन बनाने वाला बल्‍लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में शामिल, सीजन के बीच में टीम का साथ छोड़ने वाले इंग्‍लैंड स्‍टार को करेगा रिप्‍लेस