गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में 2 अप्रैल को लगातार दूसरी जीत दर्ज की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से हराया. अब इस टीम की तरफ से बड़ी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टीम का साथ छोड़कर घर लौट गए हैं. उन्होंने निजी वजहों से आईपीएल 2025 के बीच साउथ अफ्रीका में घर जाने का फैसला किया है. वे गुजरात की ओर से पहले दो मैचों में खेले थे. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में रबाडा नहीं उतरे थे. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के वक्त बताया था कि रबाडा पर्सनल वजहों से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे.
अभी सामने नहीं आया कि वे कब तक लौटेंगे और गुजरात के कितने मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. इस टीम का अगला मुकाबला 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैदराबाद में है. गुजरात की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उसे पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रन से मात दी थी.
गुजरात टाइटंस ने रबाडा के बारे में कहा, 'कगिसो रबाडा एक जरूरी घरेलू मसले को सुलझाने के लिए साउथ अफ्रीका लौट गए हैं.' समझा जाता है कि किसी पारिवारिक काम की वजह से वह घर गए हैं. हालांकि साफ नहीं है कि वह कब तक वापस आएंगे. उन्होंने आईपीएल 2025 में दो मैच में दो विकेट लिए थे. वे गुजरात के प्रमुख बॉलर थे और नई गेंद से जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्होंने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों के खिलाफ एक-एक विकेट चटकाया था.
कगिसो रबाडा की IPL प्राइस और विकेट
गुजरात ने साउथ अफ्रीकी पेसर को मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में लिया था. इससे पहले वे पंजाब किंग्स का हिस्सा थे.इस फ्रेंचाइज ने कगिसो रबाडा के लिए 9.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यहां पर 2022 से 2024 तक तीन सीजन में कुल 41 विकेट लिए थे. उन्होंने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल करियर शुरू किया था. इस फ्रेंचाइज के लिए वे 2021 तक खेले और कुल 76 विकेट चटकाए थे. दिल्ली ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में लिया था.
ये भी पढ़ें