अंपायर से बहस के बाद शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी 'लात', वायरल हुआ Video

अंपायर से बहस के बाद शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी 'लात', वायरल हुआ Video
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा के विकेट को लेकर शुभमन गिल की अंपायर से बहस.

शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी किक.

गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया. इस मैच में दोनों टीमों के ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. गुजरात के कप्तान गिल ने 38 गेंदों पर 76 रन बनाए. हैदराबाद के स्टार अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रन बनाए. इस मैच के दौरान गिल का अभिषेक को लात मारने  का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

'मुंबई इंडियंस काफी करीब हैं, मगर...', सुनील गावस्‍कर ने तीन बार की फाइनलिस्ट को बताया आईपीएल 2025 ट्रॉफी का सबसे बड़ा दावेदार

दरअसल दोनों एक ही राज्य पंजाब से हैं और दोनों अच्‍छे दोस्‍त भी है. मैच के दौरान गिल की दो अंपायर से बहस भी हुई. जिसमें एक बार उनकी बहस अभिषेक शर्मा के विकेट को लेकर हुई थी. जिसके बाद का उन्‍होंने हंसी मजाक में अभिषेक को लात मारी. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.  

 

अभिषेक शर्मा के खिलाफ एलबीडब्लू अपील

यह घटना 14वें ओवर के दौरान हुई, जब अभिषेक के खिलाफ गुजरात टाइटंस के एलबीडब्लू अपील की, मगर रिव्‍यू से वह बच गए, जिसके बाद गि की अंपायर से बहस हो गई, क्योंकि 'अंपायर कॉल' होने के कारण अभिषेक ने नॉट आउट करार दिया गया था.  उस दौरान हैदराबाद के फिजियो अभिषेक को कुछ ट्रीटमेंट दे रहे थे. अंपायर से बातचीत के बाद गिल उनकी आए और मजाक मजाक में अभिषेक को लात मार दी. अगले ही ओवर में अभिषेक आउट हो गए.