जॉस बटलर क्‍या गुजरात टाइटंस के लिए नहीं करेंगे ओपनिंग? पंजाब किंगस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान शुभमन गिल का चौंकाने वाला बयान

 जॉस बटलर क्‍या गुजरात टाइटंस के लिए नहीं करेंगे ओपनिंग? पंजाब किंगस के खिलाफ मैच से पहले कप्‍तान शुभमन गिल का चौंकाने वाला बयान
जॉस बटलर और गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल

Highlights:

जॉस बटलर राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए ओपनिंग करते थे.

आईपीएल 2025 में वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे.

गुजरात के लिए वह नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं.

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्‍स एक दूसरे  के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज करेंगे. दोनों टीमें मंगलवार को अहमदाबाद में टकराएंगी. इस मैच से पहले  गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने  स्‍टार खिलाडी जॉस बटलर की बैटिंग पोजीशन को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.मैच से पहले गिल ने बटलर की बैटिंग पोजीशन को लेकर कहा कि  इंग्लैंड के करिश्माई खिलाड़ी को किसी भी पोजीशन पर बैटिंग करने  में कोई परेशानी नहीं है.  

उन्‍होंने कहा कि बटलर को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि वह ओपनिंग करें या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें. मैच से पहले मीडिया से बातचीत में गुजरात के कप्‍तान ने कहा-

सबसे पहले, हम सभी ने देखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल में क्या किया है. मुझे लगता है कि पिछली सीरीज में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई समस्या है. 

हमने तय नहीं किया है कि वह किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, शायद हमें मैच के दौरान इसके बारे में पता चले, लेकिन मुझे लगता है कि 8-9 साल से वह आईपीएल खेल रहे हैं. वह अलग-अलग पोजीशन पर खेले हैं और उन्होंने हर पोजीशन पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह हमारे लिए कोई समस्या है. 

 

इंग्‍लैंड के लिए नंबर तीन पर बैटिंग


बटलर ने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की है और फिल साल्ट और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की. वह गुजरात टाइटंस के लिए  इसी तरह की भूमिका निभा सकते हैं. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए बटलर यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते थे. 

बटलर को मेगा ऑक्‍शन से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने  रिलीज कर दिया था और फिर वह गुजरात के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्‍हें फ्रेंचाइज ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा. बटलर आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्‍लेबाज हैं. वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने 106 पारियों में 38.10 की औसत से 3582 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 147.52 है.