IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने बाकी बचे मैचों से पहले बढ़ाई ताकत, घर लौट चुके ये दो विदेशी खिलाड़ी वापस आएंगे भारत

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने बाकी बचे मैचों से पहले बढ़ाई ताकत, घर लौट चुके ये दो विदेशी खिलाड़ी वापस आएंगे भारत
गुजरात टाइटंस की टीम.

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है.

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 अंक तालिका में सबसे ऊपर है.

गुजरात टाइटंस को अभी तीन लीग मुकाबले खेलने हैं.

आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल 12 मई को जारी हो गया. 17 तारीख से दोबारा मुकाबले खेले जाएंगे और 3 जून को फाइनल होगा. इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइज ने टीमों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. गुजरात टाइटंस के लिए अच्छी खबर है. उसके केवल दो ही विदेशी खिलाड़ी घर गए थे और वे भी अब लौट रहे हैं. ये खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जिया. ये दोनों खिलाड़ी 14 मई तक वापस गुजरात टाइटंस का हिस्सा बन जाएंगे.

IPL 2025 फाइनल को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस स्‍टेडियम में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला!

आईपीएल 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद बटलर और कोएत्जिया ही भारत छोड़कर गए थे. गुजरात के बाकी विदेशी खिलाड़ी जैसे- राशिद खान, शेरफेन रदरफॉर्ड, कगिसो रबाडा और करीम जनत टीम के साथ भारत में ही रहे. रदरफॉर्म को हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ 29 मई से 3 जून तक चलने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज स्क्वॉड में चुना गया है. इस सीरीज का आईपीएल की प्लेऑफ स्टेज से टकराव होगा. ऐसे में बटलर को भी जाना पड़ सकता है.

गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में सबसे आगे

 

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अभी आईपीएल अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसके पास 16 पॉइंट है. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है जिसके पास भी 16 अंक है लेकिन वह नेट रन रेट में पीछे हैं. गुजरात के पास अभी तीन लीग मुकाबले बचे हैं. वे पहली टीम है जिसने आईपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए सबसे पहले ट्रेनिंग शुरू की थी. 10 मई को उन्होंने अहमदाबाद में अभ्यास करना शुरू कर दिया था. 

गुजरात को अब IPL में किससे खेलना है?

 

गुजरात का अगला मुकाबला 18 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (22 मई) और चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई) के साथ उसे अहमदाबाद में ही खेलना है. गुजरात का अगला मुकाबला 18 मई को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के साथ है. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (22 मई) और चेन्नई सुपर किंग्स (25 मई) के साथ उसे अहमदाबाद में ही खेलना है. आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए छह वेन्यू बनाए गए हैं. इसके तहत दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु में मैच खेले जाएंगे. प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू अभी तय नहीं हुए हैं.