बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स की जगह इस श्रीलंकाई धुरंधर को किया शामिल, इतने रुपये किए खर्च

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स की जगह इस श्रीलंकाई धुरंधर को किया शामिल, इतने रुपये किए खर्च
गुजरात टाइटंस

Story Highlights:

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है.

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं.

ग्लेन फिलिप्स को गुजरात टाइटंस के लिए एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के अपने बाकी बचे मैचों के लिए ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. चोट की वजह से बाहर हुए न्यूजीलैंड के स्टार की जगह श्रीलंका के दासुन शनाका को लिया गया है. यह श्रीलंकाई खिलाड़ी पहले भी गुजरात का हिस्सा रहा है. वह 2023 के सीजन में खेले थे और तब तीन मुकाबलों का हिस्सा रहे थे और इनमें 26 रन बनाए थे. उन्हें बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला था. उस सीजन गुजरात की टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची और वहां पर चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी.

गुजरात ने शनाका को 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है. उन्होंने अभी तक श्रीलंका के लिए 102 टी20 मैच खेले हैं जिनमें 1456 रन बनाए और 33 विकेट लिए. वहीं 71 वनडे और छह टेस्ट भी खेले हैं. शनाका के पहले हैरी ब्रूक की जगह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल करने की खबरें आई थी. लेकिन यह गलत साबित हुई. दिल्ली ने ब्रूक के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है.

ग्लेन फिलिप्स किस वजह से हुए बाहर

 

ग्लेन फिलिप्स को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी. 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वे सब्सटीट्यूट फील्डर के रूप में खेलने उतरे थे. वे 2 अप्रैल को घर लौट गए थे. गुजरात ने एक बयान जारी कर उनके जाने के बारे में बताया था. उन्हें गुजरात ने ऑक्शन के दौरान दो करोड़ रुपये में लिया था. वे इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइज के साथ रहे हैं.

गुजरात का शानदार खेल

 

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसने अभी तक छह मैच खेले हैं और चार जीते हैं. अपना पहला मैच गंवाने के बाद इस टीम ने लगातार चार जीत दर्ज की. हालांकि आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार झेलनी पड़ी. आईपीएल पॉइंट्स टेबल में गुजरात अभी दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें