'वो तो नेट्स में बॉलिंग ही नहीं करता है', KKR के लिए खेल चुके खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा, स्टार क्रिकेटर की बता दी सच्चाई

'वो तो नेट्स में बॉलिंग ही नहीं करता है', KKR के लिए खेल चुके खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा, स्टार क्रिकेटर की बता दी सच्चाई
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते सुनील नरेन

Story Highlights:

मनविंदर बिस्ला ने बड़ा खुलासा किया है

बिस्ला ने कहा कि नरेन नेट्स में गेंदबाजी नहीं करते थे

केकेआर के स्टार क्रिकेटर सुनील नरेन को साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साइन किया था और तब से लेकर अब तक ये खिलाड़ी फ्रेंचाइज के साथ है और धांसू खेल दिखा रहा है. नरेन अब तक 191 मैचों में 203 विकेट लिए हैं. हालांकि IPL 2025 में अब तक वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. त्रिनिदाद में जन्मे रहस्यमयी स्पिनर को अभी भी उस तरह की पिच की तलाश है जहां उनकी फिरकी का जादू चल सके. इस बीच KKR के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला, जिन्होंने 2012 में KKR की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी उन्होंने स्पिनर के बारे में खुलकर बात की और इंडियन प्रीमियर लीग में नरेन की लगातार सफलता के पीछे का कारण बताया.

नरेन नहीं चाहते कि कोई बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझे

बिस्ला ने 'नकलबॉल बाय NDTV' पॉडकास्ट पर खुलासा किया, "नरेन नेट्स में बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करते थे. सबसे पहले, उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. दूसरे, वह ऐसे बल्लेबाजों को गेंद नहीं डालना चाहते थे जो कुछ साल बाद किसी दूसरी फ्रेंचाइज के लिए खेल सकते हैं." बिस्ला ने मजाकिया अंदाज में कहा, "जब मैं केकेआर के लिए विकेटकीपिंग कर रहा था, तो मुझे उनसे 12 या 13 गेंदें फेंकने के लिए कहना पड़ा, ताकि मैं उनकी गेंदों को समझ सकूं. मैं यहां देखना चाहता था कि मैं उनकी गेंदों को पकड़ पाता हूं या फिर वो मुझे चकमा दे देंगे.

बिस्ला ने आगे कहा कि, "जब उन्होंने 10-12 गेंदें फेंकी तब जाकर मैं समझ पाया कि उनकी गेंदबाजी में क्या वेरिएशन है. केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल जीता और गौतम गंभीर की कप्तानी के दौरान टीम की सफलता में नरेन और बिस्ला दोनों ने अपनी भूमिका निभाई. जबकि नरेन केकेआर की टीम के बहुत महत्वपूर्ण सदस्य बने हुए हैं, बिस्ला 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चले गए और उसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला. दूसरी ओर, नरेन बल्ले से भी उतने अच्छे नहीं हैं. वहीं आईपीएल के इस एडिशन में अभी तक अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस सीजन में केकेआर के लिए 5 मैच खेलने वाले नरेन ने पांच विकेट लिए हैं. उनका अब तक का सबसे बेहतरीन खेल सीएसके के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए और 18 गेंदों पर 44 रन बनाए. बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार, 15 अप्रैल, 2025 को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.

ये भी पढ़ें: 

KKR के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स की खोली पोल, 37 रन के भीतर गिरे 6 विकेट, मैक्सवेल की फूटी किस्मत तो अय्यर का खाता तक नहीं खुला