टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने रजत पाटीदार की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. भज्जी ने कहा कि अगर आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 में सही प्रदर्शन नहीं करती है तो रजत पाटीदार का भविष्य खतरे में आ सकता है. ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने कहा कि पाटीदार के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद अहम होने वाला है. पाटीदार को 8 फरवरी को टीम का 8वां कप्तान बनाया गया था.
रजत पाटीदार से पहले टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी थे जो अब दिल्ली कैपिटल्स में पहुंच चुके हैं. आरसीबी की टीम अब तक खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है. ऐसे में पाटीदार पर इसका काफी ज्यादा दबाव होगा. हरभजन ने बताया कि, यही कारण है कि पाटीदार के कंधे पर बोझ होगा.
पाटीदार पर दबाव होगा
हरभजन ने कहा कि, पाटीदार जैसे खिलाड़ी के लिए आरसीबी जितनी बड़ी फ्रेंचाइज की कप्तानी करना बेहद बड़ी बात है. ये उनके लिए आसान नहीं रहने वाला है. उनके लिए ये मुश्किल होगा कि किस खिलाड़ी को बाहर रखना है और किस खिलाड़ी को टीम के भीतर खिलाना है. उन्होंने इससे पहले ऐसा नहीं किया है. लोगों को लगता है कि देश की कप्तानी करना मुश्किल है लेकिन असलियत यही है कि फ्रेंचाइज की कप्तानी करना और ज्यादा मुश्किल है.
टीम हारने पर पाटीदार का भविष्य खतरे में होगा
हरभजन ने आगे बताया कि, पाटीदार पर काफी ज्यादा दबाव होगा. लोगों को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. क्योंकि आरसीबी ने अब तक खिताब नहीं जीता है. टीम में विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में उन्हें खुद की बैटिंग के साथ कप्तानी भी करनी होगी. आरसीबी ने कहा है कि पाटीदार को उन्होंने 5 सीजन तक कप्तान बनाया है लेकिन ये देखना होगा कि अगर टीम हारती है तो उसके बाद क्या होगा.
बता दें कि पाटीदार पहली बार आरसीबी संग साल 2022 में जुड़े थे. उन्हें साल 2021 में रिलीज कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. और फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 112 रन की पारी खेली. वो इस दौरान आईपीएल प्लेऑफ्स में शतक ठोकने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने. आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैच खेले और 5 अर्धशतक के साथ कुल 395 रन ठोके.