'यह तो क्राइम है', हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार का इसे ठहराया दोषी, बोले- कैच नहीं, बल्कि...

'यह तो क्राइम है',  हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस की हार का इसे ठहराया दोषी, बोले- कैच नहीं, बल्कि...
हार के बाद हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने नो बॉल को बताया क्राइम.

मुंबई की हार का जिम्‍मेदार नो बॉल को ठहराया.

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में पिछले छह मैचों के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आखिरी गेंद पर रोमांचक अंदाज में तीन विकेट से जीत दर्ज की. बारिश और हवा के साथ-साथ एक मुश्किल पिच ने गुजरात के लिए कड़ी चुनौती पेश की. मुंबई ने 8 विकेट पर 155 रन बनाए. बारिश के कारण मुकाबले को 19 ओवर का किया गया, जिससे गुजरात को 147 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे मेहमान टीम ने आखिरी गेंद पर सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

KKR vs CSK Predicted playing XI: रिंकू सिंह मैच के लिए फिट तो उर्विल पटेल का चेन्‍नई के लिए डेब्‍यू! जानें दोनों टीमों की क्‍या हो सकती है प्‍लेइंग इलेवन

मुकाबले में मुंबई और गुजरात दोनों ने ही काफी गलतियां कीं, जिनसे उन्हें वापसी करने के भरपूर मौके मिले.मुकाबले में कुल चार कैच छोड़े गए, जिसमें तीन गुजरात ने और एक मुंबई ने छोड़ा.तिलक वर्मा ने फॉर्म में चल रहे गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का कैच 35 रन पर छोड़ दिया था, जिसके बाद गिल ने कुछ रन और जोडे, जो  परिस्थिति को देखते हुए निर्णायक साबित हुआ. 

नो बॉल से फर्क


हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना ​​है कि कैच छूटने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा, बल्कि नो-बॉल से फर्क पड़ा, जिसे उन्होंने 'अपराध' करार दिया. पंड्या के अपने ओवर में दो नो-बॉल सहित 18 रन लुटा  और फिर दीपक चाहर ने 15 रन बचाते हुए ओवरस्टेपिंग की, जिसके परिणामस्वरूप एक अतिरिक्त रन मिला. पंड्या ने कहा- 

कैचों ने हमें वास्तव में नुकसान नहीं पहुंचाया. हम इस मामले में बहुत ही सतर्क थे. शायद निश्चित रूप से नो-बॉल के साथ, मेरी नो-बॉल के साथ और यहां तक ​​कि आखिरी (ओवर) नो-बॉल के साथ भी. मेरी नजर में यह वास्तव में एक अपराध है और अक्सर ऐसा होता है कि यह आपको नुकसान पहुंचाता है. यह निश्चित रूप से हमारे साथ हुआ, लेकिन साथ ही मैं लड़कों से बहुत खुश हूं कि उन्होंने अपना 120 फीसदी दिया और सुनिश्चित किया कि हम खेल में बने रहें और हार न मानें.


पांड्या का यह भी मानना ​​है कि मुंबई ने बल्ले से 20-25 रन कम बनाए और उन्होंने मैच को सफल बनाने का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया. 

Operation Sindoor: 'धर्मो रक्षति रक्षत', वरुण चक्रवर्ती से लेकर सहवाग तक, भारतीय सेना के पाकिस्‍तान में 9 आतंकी ठिकानों का नामों निशान मिटाने पर भारतीय क्रिकेटर्स का...