'हार्दिक पंड्या कोई मैल्कम मार्शल या वकार यूनिस नहीं है', शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा- ये मार्केट आपको..

'हार्दिक पंड्या कोई मैल्कम मार्शल या वकार यूनिस नहीं है', शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज का बड़ा बयान, कहा- ये मार्केट आपको..
ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पंड्या

Highlights:

शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज ने हार्दिक पंड्या की तारीफ की है

अख्तर ने कहा कि पंड्या को जब भी प्लेटफॉर्म मिलता है वो खुद को साबित करते हैं

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. पंड्या ने अपनी क्षमता से टीम के भीतर एक अलग तरह का बैलेंस बना दिया है. बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी उनका कोई तोड़ नहीं है. हाल ही में खत्म हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर विरोधी टीमों पर कहर बरपाया. भारत ने इस दौरान 4 स्पिनर्स भी खिलाए. 

हार्दिक पंड्या को जब भी प्लेटफॉर्म मिलता है वो खुद को साबित करते हैं

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और मोहम्मद हफीज ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है. अख्तर ने कहा कि पंड्या जब भी मैदान पर उतरते हैं वो खुद को साबित करते हैं. अख्तर ने माना कि हार्दिक पंड्या के पास ब्रेट ली, वकार यूनिस या फिर जवागल श्रीनाथ जैसा स्किल नहीं है. लेकिन टीम उनपर हमेशा भरोसा करती है. 

अख्तर ने 'गेम ऑन है' में कहा, "हार्दिक पंड्या कोई मैल्कम मार्शल या वकार यूनिस नहीं है. जवागल श्रीनाथ या ब्रेट ली नहीं है. यह सिर्फ उनकी मानसिकता है. आप उन्हें नई गेंद देते हैं और वो कमाल कर देते हैं. आप उन्हें बीच में गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, वह ऐसा करते हैं. हालांकि, वह उतने शक्तिशाली हिटर भी नहीं हैं. उन्होंने यह विश्वास दिलाया था कि दुनिया आपका मंच है. मार्केट आपको बड़ा बनने की अनुमति देता है."

अख्तर ने आगे कहा कि, "ऐसी हिटिंग, ये हमारी टीम में आम थी.  वह वास्तव में अच्छा है, लेकिन यह पाकिस्तान की टीम में आदर्श था. मोहम्मद हफीज अख्तर से सहमत थे और उन्होंने कहा कि अब्दुल रज्जाक पंड्या से बेहतर थे. "मैं उनसे सहमत हूं. आप अब्दुल रज्जाक के प्रदर्शन का विवरण निकाल लें. वह बेहतर और बड़ा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी था. लेकिन सिस्टम ने उनका ख्याल नहीं रखा और खिलाड़ी ने भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वह अपने कौशल में सीमित था, उसने अपनी क्षमता से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश नहीं की. मैंने रज्जाक के बारे में जो भी देखा है, वह हार्दिक के इस एडिशन से बेहतर है.''

ये भी पढ़ें :- 

IPL इतिहास के पांच बड़े विवाद, 18 सालों में थप्पड़ कांड, फिक्सिंग और सट्टेबाजारी से लगे काले दाग

'मेरे टकले में गेंद मारी तो...', जोफ्रा आर्चर के सामने स्कूप शॉट खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने खोला बड़ा राज, कहा - 'मेरा दिमाग घूम गया था'