IPL 2025: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस अब कैसे टॉप-2 कर सकती है एंट्री? सामने तीन टीमों की चुनौती

IPL 2025: हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस अब कैसे टॉप-2 कर सकती है एंट्री? सामने तीन टीमों की चुनौती
मुंबई इंडियंस

Story Highlights:

मुंबई इंडियंस पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है.

मुंबई की प्‍लेऑफ्स में जगह पक्‍की हो गई है.

अब मुंबई की नजर टॉप 2 में आने पर है.

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 59 रन की जीत के साथ 11वीं बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली है.  13  मैचों में 16 अंक के साथ वह पॉइंट टेबल में टॉप 2 की रेस में बनी हुई है. हालांकि टॉप 2 में पहुंचने का सफर मुंबई के लिए थोड़ा मुश्किल है, क्‍योंकि हार्दिक पंड्या की टीम के सामने तीन टीमों की चुनौती है. पॉइंट टेबल में टॉप की  दो टीमें क्वालीफायर एक खेलती है, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं. मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्‍स में से कम से कम दो टीमों पछाड़ना होगा, जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के स्‍टार के खिलाफ BCCI की बड़ी कार्रवाई, IPL 2025 से टीम के बाहर होने के बाद सुनाई सजा

हालांकि पांच बार की चैंपियन के लिए यह नामुमकिन नहीं है. मुंबई इंडियंस का सामना 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स से होगा. 18 अंक तक पहुंचने और अपनी टॉप 2  की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए उसे एक आसान जीत जरूरी है. फिलहाल मुंबई चौथे स्‍थान पर है, मगर टॉप चार की टीमों में उसका नेट रन रेट (+1.292) सबसे बेहतर है. जो अहम साबित हो सकता है, यदि कई टीमें 18 अंक हासिल करती है.

टॉप 2 में पहुंचने का समीकरण

मुंबई को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए RCB को अपने बाकी बचे दोनों मैच हारना होगा, जो 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ. बेंगलरु का रिजल्‍ट मुंबई की संभावनाओं को प्रभावित करेगा. पंजाब के भी 17 अंक हैं और 24 मई को वह‍ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलेगी. वहीं 26 मई को मुंबई और पंजाब का सामना होगा. ऐसे में अगर पंजाब दिल्‍ली के खिलाफ मुकाबला गंवा देती है तो फिर 26 मई का मैच टॉप दो टीमों के लिए एक तरह से एलिमिनेटर है. पंजाब को टॉप 2  की रेस से बाहर करने के लिए एमआई को बड़ी जीत हासिल करनी होगी 


हालांकि मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जगह पक्की है, लेकिन पॉइंट टेबल में उसकी पोजीशन तय करेगी कि वे एलिमिनेटर 1 में खेलेंगे या क्वालीफायर एक में उतरेंगे.

मुंबई के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, कहा- मेरी पत्नी ने कहा था कि तुम्हारे पास...