सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के बाद से अपनी बैटिंग के अंदाज को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. लीग के इतिहास के पांच सबसे बड़े स्कोर में से चार इसने ही बनाए हैं. आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में भी हैदराबाद का यही रवैया जारी रहा. उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट पर 286 रन कूट दिए जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद खुलासा किया कि हैदराबाद के बल्लेबाज इतने विस्फोटक अंदाज में क्यों खेलते हैं. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों का माइंडसेट पूरी तरह से बदल चुका है. अब वे जोखिम लेने से डरते नहीं हैं.
हर्षल ने कहा कि हैदराबाद के आक्रामक अंदाज में खेलते हैं जिससे बॉलर्स को डिफेंसिव रहने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, 'जीत की काफी खुशी है. मुझे लगा कि कुछ ओवर्स को छोड़ दिया जाए तो हमने योजना पर काम किया. बॉलर्स की मीटिंग में जो भी योजना बनी थी उसे लागू करने में सफल रहे. जब स्कोर बोर्ड पर 290 रन हो तब खेल आसान हो जाता है. कोचेज ज्यादा बात करने में भरोसा नहीं करते. शुरू में यही बात हुई थी कि हम किस तरह डिफेंसिव रहकर अपनी बैटिंग की मदद कर सकते हैं.'
हर्षल पटेल बोले- 270-280 के स्कोर से काम होता है आसान
हर्षल ने हैदराबाद की बैटिंग पर कहा, 'हमारे बल्लेबाजों को इसी तरह से खेलना पसंद है, आक्रामक और हम डिफेंसिव रहकर उनका साथ देते हैं. ईमानदारी से कहूं तो हमारी योजना को लेकर एक तय लाइन है. सब कुछ मैच की टक्कर पर निर्भर करता है. ऐसा भी समय होगा जब हमें स्टंप्स पर निशाना रखना होगा और परंपरागत तरीके से बॉलिंग करनी होगी लेकिन 270-280 के स्कोर से हमारा काम आसान हो जाता है. तब विरोधी टीम को ज्यादा काम करना पड़ता है.'
आईपीएल में बन रहे बड़ स्कोर पर हर्षल ने कहा कि हम एक गेंदबाज के रूप में काफी मुश्किल हो गई है. पिछले दो सीजन से आईपीएल में किसी भी मैदान पर बॉलिंग करना आसान नहीं रह गया. विकेट में जान रहती है और मैदान छोटे हैं, साथ ही बल्लेबाजों का माइंडसेट पूरी तरह से बदल चुका है.
ये भी पढ़ें