ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी में कहां पलटा मैच, KKR को हराने के बाद किया बड़ा खुलासा, बोले- सबकुछ तेज चल रहा था

ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी में कहां पलटा मैच, KKR को हराने के बाद किया बड़ा खुलासा, बोले- सबकुछ तेज चल रहा था

Story Highlights:

लखनऊ ने केकेआर को हरा दिया

लखनऊ ने 4 रन से जीत हासिल की

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने 4 रन से बाजी मार ली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की और 3 विकेट गंवा 238 रन ठोके. इसके जवाब में केकेआर की टीम 7 विकेट गंवा 234 रन ही बना पाई. लखनऊ की तरफ से जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने नाबाद 87 रन ठोके. वहीं केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 35 गेंदों पर 61 रन बनाए. जीत के बाद ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया. पंत ने ये बताया कि आखिर मैच को बीच में धीमा करना क्यों जरूरी थी.

पंत ने मैच को किया धीमा?

बता दें कि केकेआर की टीम ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. लेकिन 12वें ओवर के दौरान जब पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के फिजियो को बुलाया. पंत मैदान पर लेट गए और पीठ में दर्द की शिकायत करने लगे. ऐसे में मैच वहीं रुक गया. बाद में पंत ठीक हुए और फिर मैच की शुरुआत हुई. ऐसे में फैंस अब पंत को टारगेट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया. 

पंत ने मैच के बाद किया खुलासा

पंत ने मैच के बाद कहा कि, मुझे लगता है कि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें नहीं लगा कि यह इतना करीब पहुंच जाएगा, लेकिन पावरप्ले के बाद हमें लगा. पहले टाइमआउट के बाद हम गेंदबाजों के पास गए और उन्हें योजनाओं पर टिके रहने, बहुत ज्यादा चीजें आजमाने और बुनियादी बातों को सही करने के लिए कहा. जब खेल उस गति से नीचे जा रहा हो तो आपको कुछ करने की जरूरत होती है, यह कभी-कभी काम करता है और कभी-कभी काम नहीं करता. (अब्दुल समद को नंबर 4 पर प्रमोट करने पर) हम दाएं-बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को जारी रखना चाहते थे. अब बैक ठीक है.

ये भी पढ़ें: 

PBKS vs CSK: पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, नहीं बदली टीम, जानिए कैसी है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन