8 में से 6 मैच गंवाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ्स के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई, यहां समझें पूरा समीकरण

8 में से 6 मैच गंवाने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ्स के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई, यहां समझें पूरा समीकरण
बैटिंग के दौरान शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल

Story Highlights:

राजस्थान की टीम को लखनऊ के खिलाफ हार मिली है

राजस्थान की टीम का अब प्लेऑफ्स में पहुंचना बेहद मुश्किल है

राजस्थान रॉयल्स की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार मिली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर में खेला गया. लखनऊ ने पहले बैटिंग की और 181 रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा सिर्फ 178 रन ही बनाए. राजस्थान की ये लगातार चौथी और कुल छठी हार थी. टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेल चुकी है. 

राजस्थान का सीजन तकरीबन खत्म

टीम के सिर्फ 4 पाइंट्स हैं और नेट रन रेट -0.633 है. राजस्थान की टीम आईपीएल में नंबर 8 पायदान पर है. लखनऊ के खिलाफ हार का मतलब है कि टीम का अब प्लेऑफ्स में खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है. राजस्थान की टीम को आईपीएल 2025 के अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे. अगर टीम एक भी मैच गंवाती है तो टीम का टॉप 4 में पहुंचना तकरीबन नामुमकिन हो जाएगा. 

राजस्थान की टीम अगर अपने अगले 6 मुकाबलों में सभी 6 जीतती है तो भी टीम का प्लेऑफ्स में पहुंचना तय नहीं है. क्योंकि गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले ही 10 पाइंट्स हासिल कर चुकी है. ऐसे में टीमों को अब बस 6 मैच और खेलने हैं. 

वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो टीम को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए कुल 14 पाइंट्स चाहिए होंगे. ऐसे में उन्हें ये भी देखना होगा कि बाकी की तीन टीमें 14 पाइंट्स के साथ खत्म न करे. वहीं नेट रन रेट में भी राजस्थान का पेंच फंस सकता है. अगर सब सटीक बैठा तो टीम क्वालीफाई करेगी. नहीं तो टीम का बाहर होना तय है. 

राजस्थान के आगामी मैच

राजस्थान की टीम को अपना अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेलना है. ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. वहीं इसके बाद टीम गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. राजस्थान को अपने आखिरी चार मुकाबलों में मुंबई इंडियंस, केकेआर, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. 
 

IPL खेलने वाले सबसे नौजवान खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, जानिए पहले किसके नाम था रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान टीम, PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा - हम पहले ही...