राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले जब जॉस बटलर को रिटेन नहीं किया था तब बहुत सारे सवाल उठे थे. इस कदम को हैरानीभरा कहा गया था. आईपीएल 2025 का आधे से ज्यादा सफर बीतने के बाद लग रहा है कि राजस्थान का बटलर को रिलीज करने का फैसला सही नहीं रहा. यह टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. आईपीएल 2025 अंक तालिका में 10 टीमों में नौवें नंबर पर है. बटलर अभी गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बटलर के साथ राजस्थान ने ऑक्शन से ठीक पहले रिश्ते बिगाड़ लिए थे. एक गड़बड़ ने पूरा मामला खराब कर दिया था. वे 2018 से 2024 तक इस फ्रेंचाइज के लिए खेले.
समझा जाता है कि राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट की ओर से इंग्लिश क्रिकेटर को कहा गया था कि उन्हें रिटेन किया जाएगा. इस बारे में फ्रेंचाइज के बड़े अधिकारियों और बटलर के बीच बात हुई थी. इंग्लिश खिलाड़ी ने इस पर सहमति जताई थी. रिटेंशन डेडलाइन से ठीक दो दिन पहले यह बात हुई थी. जब रिटेंशन के ऐलान का आखिरी दिन था तब कहानी बदल गई और उन्हें रिलीज कर दिया गया. इसके बाद बटलर को बताया भी नहीं गया कि क्यों उन्हें रिटेन नहीं किया गया. इस घटना ने इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज को काफी धक्का पहुंचाया.
राजस्थान रॉयल्स ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन
राजस्थान ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ी रिटेन किए थे. वह उन फ्रेंचाइज में से थी जिन्होंने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को अपने साथ रखा था. इसके तहत संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और संदीप शर्मा रिटेन हुए. अब आईपीएल 2025 में राजस्थान के खेल को देखें तो टीम ने अभी तक नौ मुकाबले खेले हैं और केवल दो में ही जीत मिली है. सात में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. राजस्थान ने पिछले तीन मैच तो लक्ष्य का पीछा करते हुए गंवाए. इसके तहत दो मैचों में टीम आखिरी छह गेंद में नौ रन नहीं बना सकी तो पिछले मुकाबले में 12 गेंद में 18 रन बनाने थे.
बटलर को ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने लिया. उनके लिए 15.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए. वे आठ मैचों में 71.28 की औसत और 165.58 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बना चुके हैं.