पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 फाइनल में जगह पक्की करने के बाद खुलासा किया कि कैसे वह और उनकी टीम पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिली हार के दर्द से बाहर निकलकर दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को हराने में सफल रही. पंजाब को पहले क्वालिफायर में बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, मगर टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचने के बाद पंजाब को हार के बावजूद फाइनल में पहुंचने का एक और मिला. इस मौके का फायदा उठाते हुए पंजाब ने दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर जीतकर पहुंची मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हरा दिया.
कल्पना को कूड़ेदान में फेंक दें और इस बारे में ज्यादा ना सोचें कि हमसे कहां गलती हुई, क्योंकि पूरे सीजन में हम कुछ अद्भुत खेल रहे हैं और पहले मैच से ही इरादा और सकारात्मकता जरूरी थी और एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता है.
पंजाब को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही अय्यर ने इतिहास रच दिया है. वह तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. दूसरे क्वालिफायर में अपनी पारी को लेकर अय्यर ने कहा कि उन्हें बड़े मौके पसंद हैं. उन्होंने बताया कि वह हमेशा खुद से और अपने खिलाड़ियों को ये कहते रहते हैं कि जितनी बड़ी टीम होगी, उन्हें उतना ज्यादा ही शांत रहना होगा और तभी जाकर बड़े परिणाम मिलेंगे.