'मुझे किसी चीज और गेंदबाज का डर नहीं', वैभव सूर्यवंशी ने IPL में हाहाकारी शतक ठोकने बाद भरी हुंकार, कांप उठी टीमें

'मुझे किसी चीज और गेंदबाज का डर नहीं', वैभव सूर्यवंशी ने IPL में हाहाकारी शतक ठोकने बाद भरी हुंकार, कांप उठी टीमें
शतक लगाने के बाद जश्न मनाते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेजी से शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं

वैभव ने तीसरे मैच में ये शतक पूरा किया

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का मजाक बना दिया और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया है. वैभव ने अपने तीसरे आईपीएल मैच में ये कमाल किया. उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर ये कमाल किया. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और 11 छक्के ठोके. 

RR vs GT Highlights IPL 2025: सूर्यवंशी के रिकॉर्डतोड़ शतक से राजस्थान रॉयल्स को मिला जीता का वैभव, गुजरात टाइटंस को 25 गेंद पहले 8 विकेट से धोया

मैं किसी से नहीं डरता: वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी से जब उनकी पारी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये शानदान अहसास है. ये मेरा आईपीएल में पहला शतक है और मैंने तीसरी पारी में ये कमाल किया. मैंने जो ट्रेनिंग सेशन में पसीना बहाया उसका नतीजा आखिरकार मिल चुका है.  मैं सिर्फ गेंद को देख रहा था और मार रहा था. जायसवाल के साथ बैटिंग करके मजा आ गया. वो मुझे बता रहे थे कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं करना. आईपीएल में शतक बनाना सपने जैसा है और आज मैंने कर दिखाया. मुझे कोई डर नहीं है. मैं ज्यादा नहीं सोचता. मेरा पूरा फोकस खेलने पर है.

वैभव ने अपने शतक की बदौलत कई अहम रिकॉर्ड्स बनाए. वो आईपीएल इतिहास में सबसे युवा और सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं वो टी20 क्रिकेट में सबसे युवा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र, पढ़ाई, कमाई, बल्ले की कीमत से लेकर खान-पान तक, हैरान कर देंगी ये बातें

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड्स

सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)

30 क्रिस गेल आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया बेंगलुरु 2013
35 वैभव सूर्यवंशी राजस्थान बनाम गुजरात जयपुर 2024
37 यूसुफ पठान आरआर बनाम मुंबई 2010
38 डेविड मिलर पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी मोहाली 2013

6,6,6,6...वैभव सूर्यवंशी का बल्ले से आतंक, इशांत शर्मा को ठोके 28 तो डेब्यू करने वाले करीम जनत का करियर किया खत्म!