केकेआर के बैटर मनीष पांडे ने आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले से ठीक पहले आरसीबी को ट्रोल किया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. मनीष पांडे के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. मनीष पांडे का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मनीष पांडे को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि मेरे पास 49 प्रॉब्लम हैं लेकिन एक भी सॉल्यूशन नहीं है.
बता दें कि मनीष पांडे के इस बयान का मतलब 23 अप्रैल 2017 से जुड़ा हुआ है जब आरसीबी की टीम सिर्फ 49 रन पर ढेर हो गई थी. और ये मुकाबला केकेआर के खिलाफ था. आईपीएल इतिहास का ये अब तक का सबसे छोटा स्कोर है.
क्या हुआ था 23 अप्रैल 2017 को?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये मुकाबला खेला गया था. आरसीबी ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था और केकेआर की टीम को 131 रन पर ढेर कर दिया था. सुनील नरेन ने धांसू शुरुआत दी और 17 गेंदों पर 34 रन ठोके. इसके अलावा और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. मनीष पांडे ने इस मैच में केकेआर के लिए 15 रन बनाए थे.
आरसीबी की टीम को इस मैच के लिए फेवरेट बताया जा रहा था लेकिन नाथन कूल्टर नाइल, उमेश यादव, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने मिलकर वो गेंदबाजी की जिससे आरसीबी की टीम 49 रन पर ढेर हो गई. टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गज थे लेकिन सभी फेल रहे. कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए.
हेड टू हेड
केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल में हेड टू हेड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इसमें आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 20 मुकाबलों पर कब्जा किया है. वहीं केकेआर ने 14 मैच गंवाए हैं जबकि आरसीबी ने 20 मैच गंवाए हैं. केकेआर का सर्वोच्च स्कोर 222 है जबकि आरसीबी का 221.