'मैं लगभग अपनी कुर्सी से गिर गया, जब मैंने देखा कि करुण नायर ओपन करने आए', SRH के खिलाफ बैटिंग बिखरने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पूर्व कोच ने लगाई मैनेजमेंट को फटकार

'मैं लगभग अपनी कुर्सी से गिर गया, जब मैंने देखा कि करुण नायर ओपन करने आए', SRH के खिलाफ बैटिंग बिखरने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पूर्व कोच ने लगाई मैनेजमेंट को फटकार
करुण नायर

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करुण नायर ने ओपनिंग की थी.

नायर पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पूर्व सहायक कोच शेन वॉटसन 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अहम आईपीएल 2025 मुकाबले में अभिषेक पोरेल की जगह करुण नायर को ओपनिंग के लिए भेजने के दिल्ली कैपिटल्स के फैसले से हैरान रह गए. वॉटसन ने इस अहम मैच में दिल्‍ली की रणनीति की आलोचना की.

MI vs GT Predicted playing XI: मुंबई-गुजरात के बीच नंबर एक के लिए मुकाबला, रबाडा की वापसी के कारण भारतीय स्‍टार बाहर, जानें दोनों टीमों की क्‍या हो सकती है प्‍लेइंग इलेवन

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दिल्‍ली ने सीजन की अपनी छठी अलग ओपनिंग जोड़ी उतारी, जिसमें नायर ने पोरेल की जगह फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर ओपनिंग की, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में ओपनिंग की थी. हालांकि दिल्‍ली का यह कदम उल्‍टा पड़ गया और उन्‍होंने हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर नायर को आउट कर दिया. 

टॉप ऑर्डर में लगातार बदलाव

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए वॉटसन ने दिल्‍ली की आलोचना करते हुए कहा कि उनके टॉप ऑर्डर में लगातार बदलाव करके चीजें मुश्किल हो रही हैं और उन्होंने पोरेल की जगह नायर को भेजने के फैसले को गैरजरूरी बताया. वाटसन ने कहा-

बिना किसी स्पष्ट कारण के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को अचानक बदलने जैसी मामूली सी बात की जरूरत ही नहीं थी. मैं वाकई हैरान था. जब मैंने करुण नायर को फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करते देखा तो मैं लगभग अपनी कुर्सी से गिर गया. इस कदम का कोई मतलब नहीं था.

उन्होंने कहा- 

दिल्ली कैपिटल्स जो भी सोच रही थी, मुझे लगता है कि वे पूरी तरह से गलत थे. जब आप इस तरह से काटना और पोजीशन बदलना शुरू करते हैं, तो यह दिखाता है कि रोल में कोई स्पष्टता नहीं है. भले ही खिलाड़ी जानबूझकर ज्‍यादा ना सोच रहे हों, मगर इस तरह के फैसले उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर सकते हैं कि क्या हो रहा है. 


हैदराबाद के बीच दिल्‍ली की बैटिंग पूरी तरह से बिखर गई. एक समय तो दिल्‍ली का 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था, क्‍योंकि दिल्‍ली के 13वें ओवर में 62 रन पर छह विकेट गिर गए थे. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (36 गेंद पर नॉटआउट) और आशुतोष शर्मा (26 गेंद पर 41 रन) की पारी ने तेजी ने स्कोर को 133 रन तक पहुंचाने में मदद की.