धोनी ऐसे ही नहीं चाचा चौधरी का दिमाग रखते हैं, माही ने अपने गेंदबाजों से कहा, एक ओवर में चार चौके खा लो, लेकिन अगर तुमने...

धोनी ऐसे ही नहीं चाचा चौधरी का दिमाग रखते हैं, माही ने अपने गेंदबाजों से कहा, एक ओवर में चार चौके खा लो, लेकिन अगर तुमने...
फील्डिंग सेट करते एमएस धोनी

Highlights:

धोनी ने गेंदबाजों को लेकर अहम बयान दिया है

धोनी ने कहा कि अगर आप चौके की जगह छक्का खाते हो तो ये दिक्कत है

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. टीम ने मुंबई इंडियंस को घरेलू मैदान पर हरा दिया. चेन्नई ने इस मुकाबले पर 4 विकेट से कब्जा किया. जीत के हीरो रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे. इसके अलावा गेंदबाजी में नूर अहमद ने कमाल किया और 4 विकेट लिए. नूर के अलावा खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. मैदान पर धोनी बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन सिर्फ 2 गेंदें खेली और एक भी रन नहीं बना पाए. चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला घर पर ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है.

मैच में हर रन मायने रखता है

इस बीच धोनी ने खेल की बारीकियों को लेकर अहम खुलासा किया. जियो हॉटस्टार के साथ बातचीत में धोनी ने अहम बयान दिया और कहा कि मैच में गेंदबाजों पर काफी कुछ निर्भर करता है. खासकर तब जब आप चौके की जगह छक्का खा लेते हैं. धोनी ने कहा कि, हाई स्कोरिंग मुकाबले में हर रन काउंट करता है. अगर आप चौके की जगह छक्का खा रहे हैं तो एक्स्ट्रा रन बिल्कुल मायने रखता है. मैं हमेशा अपने गेंदबाजों को यही कहता हूं. आप आप 4 बाउंड्री खाते हैं और 5वीं गेंद डॉट कराते हैं तो यहां आप मुकाबला जीत सकते हैं. ये कुछ ऐसा है जिसपर गेंदबाजों को भरोसा करना होगा. कुछ यही बल्लेबाजों पर भी लागू होता है. आपको बस खुद पर भरोसा करना होता है और आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं.

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर क्या बोले धोनी?

धोनी ने कहा कि, बहुत से लोग कहते हैं कि इस नियम के कारण ज़्यादा हाई-स्कोरिंग मैच होने लगे हैं. लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह ज़्यादातर परिस्थितियों और खिलाड़ियों के रिलैक्स होकर खेलने के कारण है. बड़े टोटल बनने का कारण सिर्फ़ एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ नहीं है. ये मानसिकता के बारे में है, टीमों के पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की सुविधा है इसलिए वे ज़्यादा आक्रामक तरीके से खेलते हैं, ऐसा नहीं है कि सभी चार या पांच अतिरिक्त बल्लेबाज़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये सिर्फ़ उनके होने का आत्मविश्वास है और टी20 क्रिकेट इसी तरह से विकसित हुआ है.

बता दें कि एमएस धोनी की रिटायरमेंट को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही हैं. कई बार ये कहा जा चुका है कि धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है. इस दौरान धोनी जब चेन्नई पहुंचे तब एयरपोर्ट पर उन्होंने एक अजीब सी टीशर्ट पहनी थी जिसपर वन लास्ट टाइम लिखा हुआ था. हालांकि इस बीच धोनी ने ये भी बयान दिया कि अगर मैं व्हीलचेयर पर भी रहा तो भी मेरी टीम मुझे मैच खिलाएगी.

ये भी पढ़ें:
'शायद वो धोनी की तरह कप्तानी करना चाहते थे', लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले मैच में मिली हार तो CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर कसा तंज