आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए हर फ्रेंचाइज ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. 31 अक्टूबर को ही पंजाब किंग्स ने भी अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की. लेकिन इस दौरान टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को ही रिटेन किया और दोनों ही अनकैप्ड खिलाड़ी थे. पंजाब के फैंस के लिए ये चौंकाने वाली लिस्ट थी क्योंकि सभी को यकीन था कि फ्रेंचाइज अर्शदीप सिंह के साथ सैम करन को भी रिटेन कर सकती है. लेकिन टीम ने यहां दोनों को रिलीज करने का फैसला किया.
अर्शदीप सिंह ने साल 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वो पंजाब किंग्स के साथ हैं. उन्होंने अपने करियर में पंजाब के लिए कुल 65 मैच खेले हैं. इस दौरान अपनी रफ्तार और स्विंग से कुल 76 विकेट लिए हैं. पंजाब की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के भीतर मौका मिला. पंजाब की टीम को इतने मैचों में जीत दिलाने के बाद भी अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं किया गया.
अर्शदीप सिंह ने पंजाब को किया अनफॉलो
लेफ्ट आर्म पेसर ने अब पंजाब किंग्स को ऑफिशियल तौर पर अनफॉलो कर दिया है. अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स से जुड़े ज्यादातर पोस्ट, रील्स और हाईलाइट्स डिलीट कर दी है. फैंस को जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों ने अर्शदीप सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन किया और फिर ये पता चला कि उन्होंने सच में पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है.
राइट टू मैच के जरिए भी टीम के भीतर अर्शदीप की एंट्री मुश्किल
रिपोर्ट्स पर अगर यकीन करें तो पंजाब की टीम अर्शदीप सिंह को राइट टू मैच के जरिए भी शायद आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में न लेना. मेगा नीलामी का आयोजन इस बार साऊदी अरब में होने जा रहा है जो 24 और 25 नवंबर को होगा. वहीं ये दूसरी बार होगा जब आईपीएल नीलामी देश से बाहर जाएगी.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया और दोनों ही अनकैप्ड हैं. पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ और शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. ऐसे में टीम के पास अभी भी काफी ज्यादा पैसे हैं.
ये भी पढ़ें:
16 साल के गेंदबाज ने 8 दिन में खेले 6 वनडे मैच, विकेटों का अंबार लगाकर बल्लेबाजों की नाक में किया दम