आईपीएल इतिहास में 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है!

आईपीएल इतिहास में 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, जिसका टूटना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है!

Highlights:

आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्‍यादा 5-5 खिताब जीते.

विराट कोहली के नाम सबसे ज्‍यादा आईपीएल रन है.

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना हर एक क्रिकेटर का सपना बन गया है. इस लीग से प्‍लेयर्स ने पैसे के साथ-साथ शोहरत कमाई तो कई गुमनाम  खिलाडि़यों को नई पहचान भी मिली. उभरते खिलाडि़यों को एक प्‍लेटफार्म भी मिला. साल 2008 में शुरू हुई इस लीग के इतिहास में  कई खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया. कई टीमों ने ऐसा कमाल कर दिया, जो लंबे समय तक शायद ही देखने को मिले. इस लीग में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिनका टूटना आसान नहीं है. 10 रिकॉर्ड्स तो ऐसे में हैं, जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हैं. 

  • आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स हैं. चेन्‍नई ने सबसे ज्‍यादा पांच खिताब जीते. वहीं पांच बार रनर अप रही. मुंबई इंडियंस ने भी पांच खिताब जीते, मगर इसके अलावा वह एक रन ही रनरअप रही. चेन्‍नई और मुंबई के इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई टीम नहीं है. 
  • आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन विराट कोहली के नाम हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने 244 पारियों में 8004 रन बनाए. उनके बाद दूसरे नंबर पर 6769 रन के साथ शिखर धवन हैं. कोहली का ये रिकॉर्ड भी टूटना लगभग नामुमकिन हैं. 
  • आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं. 23 अप्रैल 2013 को आरसीबी की तरफ से उन्‍होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नॉटआउट 175 रन की पारी खेली थी. उनके इस रिकॉर्ड को करीब एक दशक हो चुका है. 
  • सबसे बड़े टीम स्‍कोर का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम हैं. हैदराबाद ने पिछले सीजन यानी 15 अप्रैल 2024 को आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. उन्‍होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था, जो इससे कुछ दिन पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. 27 मार्च 2024 को हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में मुंबई के खिलाफ हैदराबाद ने तीन विकेट पर 277 रन बनाए थे. 
  • आईपीएल इतिहास में सबसे लोएस्‍ट स्‍कोर का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. 23 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की टीम 49 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.
  • इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज पंजाब किंग्‍स ने किया . 26 अप्रैल 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 262 रन का टार्गेट हासिल किया था.
  • सबसे कम स्‍कोर को बचाने का रिकॉर्ड चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के नाम है. 20 मई 2009 में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ चेन्‍नई ने 116 रन का स्‍कोर डिफेंड किया था. चेन्‍नई ने पंजाब को 20 ओवर में 92 रन पर ही रोक दिया था.
  • आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए थे. आईपीएल इतिहास में पिछले 17 सीजन में कोहली के अलावा कोई और बल्‍लेबाज 900 रन के मार्क तक भी नहीं पहुंच पाया. 2023 में शुभमन गिल ने 890 रन बनाए थे. 
  • आईपीएल में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. 2009 से 2021 के बीच उन्‍होंने कुल 357 छक्‍के लगाए. उनके इस रिकॉर्ड के करीब भी कोई नहीं है. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है. उनके नाम  280 छक्‍के हैं.
  • आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. उनके नाम 205 विकेट है.  आईपीएल इतिहास में चहल के अलावा कोई और बल्‍लेबाज 200 विकेट के क्‍लब में नहीं पहुंचाया. एक्टिव क्रिकेटर में भुवनेश्‍वर कुमार के नाम 181 विकेट, सुनील नरेन और आर अश्विन के नाम 180 विकेट है.