रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2026 से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने की उम्मीद छोड़ी नहीं है. उसने अपने होम ग्राउंड में मैच कराने के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ( KSCA) को भीड़ पर नियंत्रण के लिए सुझाव भेजा है. इसके तहत आरसीबी ने कहा कि 300 से 350 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) कैमरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए जाए. उसने कहा कि इन कैमरों को लगाने के लिए जो खर्चा आएगा उसे वह उठाने को तैयार है.
आईपीएल 2025 फाइनल के बाद विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान मची भगदड़ के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने पर रोक लगा दी गई. उस घटना में 11 लोग मारे गए थे. तब से ही यहां पर न तो कोई इंटरनेशनल मैच हो पाया और न ही घरेलू मुकाबले हो सके हैं. इसकी वजह से इस स्टेडियम से महिला वर्ल्ड कप 2025, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे इवेंट के मुकाबले छीन लिए गए.
आरसीबी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने के लिए क्या सुझाव दिया
आरसीबी ने 16 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उसने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने के लिए KSCA को सुझाव दिया है. उसने कहा कि नई तकनीक वाले कैमरे लगाए जाने से KSCA और कानूनी संस्थाओं को भीड़ की हलचल, नियंत्रित तरीके से लाइन बनाने और अनाधिकारिक तरीके से घुसने के तरीकों की वास्तविक समय में पहचान हो सकेगी. इससे फैंस की सुरक्षा तय करने में काफी मदद मिलेगी.
आरसीबी ने कहा कि 300 से 350 एआई कैमरे लगाने पर साढ़े चार करोड़ रुपये के आसपास का खर्चा आएगा और वह उसे उठाने को तैयार है.

