IPL 2025 के फिर शुरू होने की तारीख आई सामने, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद अब इस दिन से आगे बढ़ेगी लीग

IPL 2025 के फिर शुरू होने की तारीख आई सामने, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद अब इस दिन से आगे बढ़ेगी लीग
आईपीएल ट्रॉफी

Story Highlights:

भारत-पाकिस्‍तान के तनाव के कारण आईपीएल 2025 को सस्‍पेंड कर दिया गया था.

सीजफायर समझौते हुए आईपीएल फिर शुरू करने की तैयारी तेज

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में तेज कर दी है. दरअसल भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते शुक्रवार को आईपीएल को एक सप्‍ताह के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड पहले ही अनौपचारिक रूप से फ्रेंचाइजियों को तैयार रहने के लिए कह चुका है और रिवाइजड शेड्यूल के औपचारिक ऐलान से पहले स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.

मोहम्‍मद शमी इंग्‍लैंड दौरे से बाहर! इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के महीनों बाद भी कर रहे हैं संघर्ष

आईपीएल के सस्‍पेंड होने के बाद शनिवार की सुबह तक सभी विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए और अब उन्हें वापस लौटने के लिए मनाना एक चुनौती हो सकती है. स्‍पोर्ट्स स्‍टार के अनुसार एक सोर्स ने कहा- 

सीजफायर की घोषणा अभी-अभी की गई है, हमें स्थिति का आकलन करना होगा और आगे बढ़ने से पहले सरकार से बात करनी होगी.सभी की सुरक्षा सबसे पहले होगी और हम जल्द ही मिलेंगे और खेल और देश के हित में निर्णय लेंगे,लेकिन हम आश्वस्त हैं. 

इन दिन से फिर शुरू हो सकती है लीग

ऐसी संभावना है कि यदि हालात सामान्य रहे तो बोर्ड 16 या 17 मई के आसपास टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने पर विचार कर सकता है और महीने के आखिर तक टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए डबल हेडर की संख्या बढ़ा सकता है.  रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल पुराने वेन्‍यू या फिर मैचों को दक्षिण और पूर्व में स्थानांतरित करने दोनों विकल्पों पर विचार किया जा रहा है.

इसकी संभावना है कि धर्मशाला में होने वाले बाकी बचे दो मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.इस बीच पंजाब किंग्स का धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच फिर से खेले जाने की संभावना है . इस मुकाबले को दरअसल बीच में ही रोक दिया गया था और फिर रद्द कर दिया गया था.  कई फ्रेंचाइज सूत्रों ने संकेत दिया कि उन्होंने अभी तक बोर्ड से औपचारिक रूप से कुछ नहीं सुना है, हालांकि कुछ ने आंतरिक रूप से लीग फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लानी शुरू कर दी है.

विराट कोहली संन्‍यास लेने की जिद पर अड़े, BCCI और सेलेक्‍शन कमिटी की सारी कोशिश हुई फेल!