DC vs LSG: अक्षर पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद अपनी कप्तानी का बनाया मजाक, बोले- अब लोग...

DC vs LSG: अक्षर पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद अपनी कप्तानी का बनाया मजाक, बोले- अब लोग...
अक्षर पटेल

Highlights:

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराया.

दिल्ली कैपिटल्स ने 8 साल बाद 200 प्लस का लक्ष्य हासिल किया.

अक्षर पटेल दूसरी बार ही आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे.

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर खाता खोला. वाइजैग में खेले गए मुकाबले में आशुतोष शर्मा की विस्फोटक बैटिंग के दमपर दिल्ली ने एक विकेट से जीत हासिल की. लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 65 रन पर पांच विकेट गिर गए थे लेकिन आशुतोष (66), विपराज निगम (39) और ट्रिस्टन स्टब्स (34) ने कमाल की पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिला दी. इस नतीजे के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपने फैसलों पर ही सवाल उठाए और मजाक बनाया. उन्होंने साथ ही कहा कि टीम जीत गई है इसलिए अब लोग नहीं पूछेंगे कि ट्रिस्टन स्टब्स को बॉलिंग क्यों दी.

अक्षर का यह आईपीएल में बतौर कप्तान दूसरा ही मैच था. उन्होंने बॉलिंग के दौरान कई अटपटे फैसले लिए. जब भी नया बल्लेबाज आया तब नए बॉलर को गेंद दे दी इससे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज दबाव में नहीं आए. ऐसा ही एक फैसला था निकोलस पूरन के सामने स्टब्स से बॉलिंग कराने का. इसका फायदा लेकर विंडीज बल्लेबाज ने लगातार चार छक्के स्टब्स को लगा दिए. अक्षर ने इस घटना की तरफ ध्यान खींचते हुए कहा, 'मेरी कप्तानी में इसी तरह के रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाओ. मेरे फैसले लेने की क्षमता भी थोड़ी ऊपर-नीचे ही रहती है. मेरी कप्तानी में ऐसा ही होने वाला है. अब जब हम जीत गए हैं तो अब लोग शिकायत नहीं करेंगे कि मैंने स्टब्स को ओवर क्यों दिया. उतार-चढ़ाव ऐसे ही देखने को मिलेंगे.' 

अक्षर पटेल ने दिल्ली के बॉलर्स को सराहा

 

अक्षर ने दिल्ली की बॉलिंग को सराहा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने पहले छह ओवर्स में काफी ज्यादा रन दे दिए. हमने कुछ कैच छोड़े. लेकिन आखिरी सात ओवर्स में हमने उन्हें बढ़िया तरीके से रोका. इसलिए हमारे पास लय थी. जब आप देखते हो कि 250 बन सकते थे लेकिन आपने 200 के पास ही रोक दिया है तो आत्मविश्वास आता है. जिस तरह से खिलाड़ी मेहनत कर रहे थे उससे हमें पता था कि संभावनाएं हैं.' 

अक्षर ने कहा टीम ने पावरप्ले के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भी मैच जीता. ऐसा क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है. अब क्रिकेट बदल चुका है तो क्रीज में रहना होता है और खुद को अप्लाई करना होता है. दिल्ली ने आईपीएल में अपना सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया. साथ ही आठ साल में पहली बार 200 प्लस लक्ष्य का सफलता से पीछा किया है.

ये भी पढ़ें