'हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से दूर रहो', IPL 2025 के बीच BCCI ने की फ्रेंचाइज और प्‍लेयर्स को चेतावनी

'हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से दूर रहो', IPL 2025 के बीच BCCI ने की फ्रेंचाइज और प्‍लेयर्स को चेतावनी
आईपीएएल की ट्रॉफी

Story Highlights:

बीसीसीआई ने हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से दूर रहने के लिए जारी की चेतावनी.

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्‍टाफ से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है बिजनेसमैन.

परिवार के सदस्‍यों को भी दे रहा है महंगे गिफ्ट.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज, प्‍लयर्स, कोच को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क रहने की चेतावनी दी है. बोर्ड ने लीग के शामिल सभी फ्रेंचाइजियों को भ्रष्ट गतिविधियों में लुभाने की कोशिश के बारे में चेतावनी जारी की है. बोर्ड ने फ्रेंचाइज मालिक, खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्‍टाफ और यहां तक ​​कि कमेंटेटरों को भी आगाह किया है कि संदिग्ध साख एक बिजेसमैन लीग में शामिल व्यक्तियों को फंसाने की कोशिश कर रहा है.

एंटी करप्‍शन सिक्‍योरिटी यूनिट (एसीएसयू) का मानना ​​है कि सट्टेबाजों से सीधे संबंध वाला हैदराबाद का बिजनेसमैन है, वो लीग में शामि लोगों से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है.इस बिजनेसमैन का भ्रष्ट गतिविधियों का पुराना रिकॉर्ड है. एसीएसयू ने सभी आईपीएल हितधारकों से आग्रह किया है कि वे उस बिजनेसमैन के साथ किसी भी तरह की बातचीत की रिपोर्ट करें और उसके साथ किसी भी तरह के कनेक्‍शन का भी खुलासा करें.क्रिकबज के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि एसीएसयू ने लीग में शामिल सभी पक्षों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. रिपोर्ट के अनुसार वह व्‍यक्ति आभूषणों सहित महंगे गिफ्ट के साथ फंसाता है. 

खिलाड़ियों से दोस्‍ती की कोशिश

रिपोर्ट के अनुसार  कथित तौर पर यह बिजनेसमैन फैन बनकर प्‍लेयर्स के करीब आने की कोशिश कर रहा है. उसे टीम के होटलों और मैचों में देखा गया है, वह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्‍टाफ से दोस्ती करने की कोशिश कर रहा है और टार्गेट को निजी पार्टियों का न्‍योता दे रहा है. ऐसी भी पता चला है कि वह ना केवल टीम के सदस्यों बल्कि उनके परिवारों को भी गिफ्ट दे रहा है. 

लीग  की बात करें तो आईपीएल 2025 में 31 मैच पूरे हो चुके हैं और 31 मैच के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. वहीं पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी स्‍थान पर हैं. चेन्‍न्‍ई ने सात में से 5 मैच गंवा दिए हैं.

ये भी पढ़ें