इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने की तारीख सामने आ गई है. आईपीएल का 18वां सीजन 21 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी दी. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा. बीसीसीआई ने नवंबर 2024 में फ्रेंचाइज मालिकों को जो तारीख भेजी थी उसमें यह तारीख दी गई थी. लेकिन बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग में 21 मार्च को आईपीएल 18 के आगाज के लिए चुना गया. आईपीएल का पिछला सीजन 22 मार्च को शुरू हुआ था और फाइनल 26 मई को खेला गया था.
आईपीएल के शेड्यूल, वेन्यू और बाकी चीजों को लेकर बीसीसीआई की 12 जनवरी को मुंबई में मीटिंग हुई. इसके बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का अगला सीजन 21 मार्च (शुक्रवार) से शुरू होगा. इसके बाद 25 मई (रविवार) को खिताबी टक्कर होगी. हालांकि अभी तक लीग स्टेज के वेन्यू को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ओपनिंग मैच कोलकाता में हो सकता है. इसमें केकेआर और सनराइजर्स हैदराबा की टक्कर हो सकती है.
कोलकाता में होगा IPL 2025 का फाइनल
जानकारी के अनुसार, ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यहीं पर दूसरा प्लेऑफ भी खेला जाएगा. पिछली बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था इस वजह से डिफेंडिंग चैंपियन को फाइनल की मेजबानी मिलती है. समझा जाता है कि पहले दो क्वालिफायर मुकाबले पिछली बार के उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के घर पर हैदराबाद में होंगे.
आईपीएल पहले दो महीने का रहता था लेकिन पिछले कुछ सीजन से इसके लिए ढाई महीने का समय इंटरनेशनल कैलेंडर में खाली रहने लगा है. अब मार्च के आखिरी सप्ताह के शुरुआत में शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक आईपीएल खेला जाता है.
ये भी पढ़ें
- भारतीय खिलाड़ियों को अल्टीमेटम! अब टीम इंडिया के लिए खेलने को लेकर नहीं चलेगी मनमर्जी, इस शर्त पर ही मिलेगा आराम!
- जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट, इतने महीने तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, टीम इंडिया में खेलने से पहले करना होगा यह काम!
- करिश्माई मैच : टॉप-5 बल्लेबाज जीरो पर आउट, 19 पर सिमटी टीम, 544 रनों से वनडे मुकाबला जीता, भारतीय ओपनर ने ठोक डाले 346 रन