इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन डकेट आईपीएल 2025 ऑक्शन को किसी टीम ने नहीं खरीदा. इसके बाद अभी उनके पास फिर से इस लीग में खेलने का मौका आया था लेकिन इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने मना कर दिया. बताया जाता है कि बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने लेने की कोशिश की थी. इस फ्रेंचाइज के पास अभी एक वैकेंसी है. इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने देश के लिए खेलने पर ध्यान देने के लिए आईपीएल 2025 से नाम वापस ले लिया था. दिल्ली उनकी जगह को डकेट से भरने की तैयारी कर रही थी. डकेट पिछले कुछ समय में अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहे थे. साल 2024 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज और फरवरी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में दिए गए बयानों के चलते उनकी आलोचना हुई थी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज़ पर बातचीत के दौरान डकेट को लेकर अपडेट दी थी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली ने इंग्लिश बल्लेबाज से बात की थी लेकिन वह नहीं आना चाहते. डकेट अभी तक आईपीएल में नहीं खेले हैं. उन्होंने दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में नाम डाला था. पिछले एक साल में यह खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए खेलने लगा है. ब्रेंडन मैक्कलम के हेड कोच बनने के बाद से उन्हें पुश किया गया है और इंग्लैंड का इसका फायदा मिला है. डकेट ने चैंपियंस ट्रॉफी में तूफानी शतक लगाया था. भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भी उन्होंने कुछ अहम पारियां खेली थीं.
ये भी पढ़ें: गुवाहाटी में तय होगा टीम इंडिया का नया कप्तान! रोहित शर्मा, विराट कोहली और जडेजा को लेकर भी लिया जाएगा बड़ा फैसला
बेन डकेट का कैसा है टी20 रिकॉर्ड
डकेट के नाम 205 टी20 मुकाबले हैं और इनमें उन्होंने 140.38 की स्ट्राइक रेट से 5159 रन बनाए हैं. 33 फिफ्टी उऩकी इस फॉर्मेट में है. बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और दी हंड्रेड जैसी टी20 लीग में खेले हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जिनमें 149.81 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक इस दौरान उनके नाम हैं.
ये इंग्लिश खिलाड़ी ले रहे आईपीएल में हिस्सा
इस बार आईपीएल में इंग्लैंड के 10 खिलाड़ी खेल रहे हैं. इनमें जोफ्रा आर्चर, मोईन अली, जैकब बैथेल, जॉस बटलर, सैम करन, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, जैमी ऑवर्टन, फिल सॉल्ट और रीस टॉप्ली शामिल हैं. इनके अलावा ब्रूक और ब्रायडन कार्स को भी चुना गया था लेकिन दोनों अलग-अलग वजहों से हट गए.