रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि उनकी टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि आईपीएल 2025 ब्रेक से पहले टीम ने लीग स्टेज का शानदार अंत किया था. ऐसे में टीम अब ब्रेक के बाद अपना पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है.
खिलाड़ी पूरी एनर्जी में हैं: फ्लावर
आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ्स में पहुंचने से बेहद करीब है. टीम ने 11 मैचों में 8 में जीत हासिल की है. रजत पाटीदार एंड कंपनी को अब प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच और जीतना है. कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि, हमने बेंगलुरु के हेडक्वार्टर में मीटिंग की और मुझे ऐसा लगा कि मेरे खिलाड़ी एनर्जी से लैस है. मुझे भरोसा है कि टीम लीग स्टेज का अंत शानदार तरीके से करेगी. ब्रेक से वापस आने के बाद खिलाड़ी एनर्जी में लग रहे हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ब्रेक के चलते हमारी लय टूटेगी.
फ्लावर ने आगे कहा कि, इससे रजत पाटीदार को भी हाथ की चोट से रिकवर होने के समय मिल गया. वहीं सॉल्ट भी ठीक हो जाएगी. हम केकेआर को हल्के में नहीं लेंगे. उनके लिए पिछला सीजन शानदार रहा था. उनके पास कई खतरनाक खिलाड़ी हैं. ऐसे में हमें अपना गेम काफी ऊपर रखना होगा.
आरसीबी की टीम को अगर टॉप में खत्म करना है तो टीम को अपने बचे हुए लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीतने होंगे. बता दें कि अगर बारिश के चलते मैच धुलता है और नतीजा नहीं आ पाता है तो इससे दोनों टीमों को भारी नुकसान हो सकता है. केकेआर की टीम यहां टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. केकेआर की टीम पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. टीम को 11 पाइंट्स हैं और टीम का नेट रन रेट +0.193 है. टीम ने अब तक 12 मैचों में सिर्फ 5 में जीत हासिल की है.