IPL 2025: चेन्नई की बैटिंग को कमजोर बताया तो स्टीफन फ्लेमिंग को आया गुस्सा, बोले- हल्के में मत लेना, देखना आईपीएल कौन जीतता है

IPL 2025: चेन्नई की बैटिंग को कमजोर बताया तो स्टीफन फ्लेमिंग को आया गुस्सा, बोले- हल्के में मत लेना, देखना आईपीएल कौन जीतता है
Former CSK captain MS Dhoni (L) and head coach Stephen Fleming in frame

Highlights:

सीएसके को 28 मार्च को घर पर आरसीबी ने उसे 50 रन से शिकस्त दी.

चेन्नई की टीम 196 रन का पीछा करते 146 रन ही बना सकी.

चेन्नई सुपर किंग्स के सेटअप को आमतौर पर काफी शांत और संयमित देखा जाता है. लेकिन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार ने इस फ्रेंचाइज में काफी हलचल मचाई है. इसके संकेत हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखे. यहां पर पहले उन्होंने कहा कि घरेलू हालात अब सीएसके को मदद नहीं करते. फिर जब बैटिंग अप्रॉच को लेकर सवाल किया गया तो फ्लेमिंग बिफर पड़े. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग में काफी ताकत है और कोई भी इसे हल्के में लेने की गलती न करे. सीएसके को 28 मार्च को घर पर आरसीबी ने उसे 50 रन से शिकस्त दी. इस नतीजे ने आईपीएल 2008 से चले आ रहे अजेय रहने के सिलसिले को खत्म कर दिया. 

सीएसके-आरसीबी मुकाबले के बाद फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या उन्होंने जो खेलने का ब्रैंड बनाया था वह अब पुराना पड़ चुका है. इस पर न्यूजीलैंड से आने वाले इस दिग्गज ने कहा, 'आप कहना क्या चाहते हैं, मेरे खेलने का तरीका? जैसे कि पहला मैच जीतना, यह तो खेलने का अच्छा तरीका है. हमारे पास काफी फायरपावर है. मुझे यह सवाल समझ नहीं आया. हम पहली गेंद से ही बल्ला नहीं चलाते हैं और थोड़ा किस्मत का साथ नहीं मिला. हम आखिर में देखेंगे. आखिर में देखना कि कौन जीतता है. यह क्रिकेट खेलने का पॉजीटिव तरीका है. इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन हमें हल्के में मत लेना.'

IPL 2025: चेन्नई की बैटिंग को कमजोर बताया तो स्टीफन फ्लेमिंग को आया गुस्सा, बोले- हल्के में मत लेना, देखना आईपीएल कौन जीतता है

फ्लेमिंग ने फील्डिंग की गलती मानी

 

फ्लेमिंग ने माना कि आरसीबी के खिलाफ सीएसके की फील्डिंग अच्छी नहीं रही. चेन्नई के फील्डर्स ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को तीन जीवनदान दिए. साथ ही ग्राउंड फील्डिंग भी निराशाजनक रही. इस बारे में फ्लेमिंग ने कहा, 'दो करीबी मौके थे. एक या दो कैच थे. लेकिन वहां गलती हुई. उन्होंने तूफानी खेल दिखाया और हमारे पास उन्हें पीछे धकेलने के मौके थे लेकिन हमने ढील दे दी. 175 का स्कोर सही रहता लेकिन हम अच्छा नहीं खेले.'

सीएसके की बैटिंग में एमएस धोनी बैटिंग के लिए नौवें नंबर पर उतरे. फ्लेमिंग ने उनके बैटिंग ऑर्डर पर कुछ नहीं कहा लेकिन बताया कि जब वह उतरे तब तक मैच हाथ से निकल चुका था.