इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन का शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. जिसका आगाज 22 मार्च से होगा और चेन्नई की टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेगी . इसके अलावा आईपीएल 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चेन्नई की टीम अपने सभी मैच कब और किसके सामने खेलेगी.
पांच बार आईपीएल जीत चुकी है चेन्नई
महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो ये टीम भी अभी तक पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पिछली बार आईपीएल टाइटल पर कब्ज़ा जमाया था. जबकि पिछले सीजन रुतुराजा गायकवाड़ की कप्तान में चेन्नई ने 14 मे से सात मुकाबले जीते और सात में हार मिली थी. जिससे चेन्नई की टीम पांचवें स्थान पर रही थी.
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई की टीम :- रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.
आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई का पूरा शेड्यूल (IPL 2025, CSK full Schedule)
चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस - 23 मार्च
चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 28 मार्च
राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स- 30 मार्च
चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स- 5 अप्रैल
पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स- 8 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स- 11 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स- 14 अप्रैल
मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स - 20 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद- 25 अप्रैल
चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स - 30 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स- 3 मई
कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स - 7 मई
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स- 12 मई
गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स -18 मई
ये भी पढ़ें :-