IPL 2025 : LSG vs DC Today Match Toss: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को दी बैटिंग, शामिल किया विदेशी खिलाड़ी, देखिए प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 : LSG vs DC Today Match Toss: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को दी बैटिंग, शामिल किया विदेशी खिलाड़ी, देखिए प्लेइंग इलेवन
IPL 2025, Lucknow (LSG) vs Delhi (DC) Live Score: लखनऊ और दिल्ली की हो रही भिड़ंत.

Story Highlights:

आईपीएल 2025 में दिल्ली और लखनऊ दोनों के पास अभी 10-10 अंक हैं.

दिल्ली और लखनऊ आईपीएल हेड टू हेड में बराबरी पर हैं.

LSG vs DC Today Match Toss Update: आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में है. इसमें इसमें दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. उन्होंने कहा कि लाल मिट्टी का पिच है और यहां ओस गिरती है तो पहले बॉलिंग बेहतर रहेगी. उन्होंने एक बदलाव किया और मोहित शर्मा की जगह श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा को शामिल किया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.उन्होंने कहा कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बॉलिंग ही करते. पहली पारी में गेंद थोड़ी रुककर आती है.

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए लगातार चार मैच जीते थे लेकिन पिछले तीन में से दो में हार झेलनी पड़ी है. हालांकि 10 अंक के साथ वह अभी दूसरे स्थान पर है. लखनऊ का खेल उठापटक जैसा रहा है लेकिन इस टीम ने भी आठ में से पांच मैच जीते हैं और वह 10 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है.

LSG vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

आईपीएल में दिल्ली और लखनऊ के बीच अभी तक छह मुकाबले खेले गए हैं. इनमें दोनों बराबरी पर हैं. दिल्ली ने तीन मुकाबले जीते हैं तो लखनऊ को भी तीन मैचों में विजय मिली है. ऐसे में आज जो जीतेगा वह आगे हो जाएगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन

 

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन,  डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव.

इंपैक्ट प्लेयर्स लिस्ट- आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रित्जकी.