आईपीएल 2025 के फाइनल के वेन्यू से पर्दा उठ गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 18वें सीजन का खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में कराने का फैसला किया है. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. वहीं दो प्लेऑफ मुकाबले मुल्लापुर में खेले जाएंगे. यह पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है. आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल के तहत 3 जून को फाइनल खेला जाना था. पहले कोलकाता में खिताबी मैच होना था लेकिन वहां पर मौसम की दिक्कतों के चलते इसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराने का फैसला किया गया है. यहीं पर एक क्वालिफायर मैच भी खेला जाएगा.
आमतौर पर पिछले सीजन के विजेता और उपविजेता के घर पर प्लेऑफ व फाइनल मैच होते हैं. मगर बारिश की वजह से कोलकाता और हैदराबाद दोनों ही जगहों पर इस बार प्लेऑफ नहीं हो रहे. आईपीएल के आगाज से पहले जब शेड्यूल आया था तब इन्हीं शहरों में प्लेऑफ मैच कराने का फैसला हुआ था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के चलते एक सप्ताह के लिए आईपीएल स्थगित हुआ. इसके बाद नया शेड्यूल जारी हुआ लेकिन प्लेऑफ के बारे में कहा गया बाद में जानकारी दी गई थी. आईपीएल 2025 का पहले फाइनल 25 मई को होना था.
कब, कहां खेले जाएंगे IPL 2025 प्लेऑफ मैच
स्पोर्ट्स तक को अब जानकारी मिली है कि मुल्लापुर में 29 मई को पहला क्वालिफायर खेला जाएगा. अगले दिन यानी 30 मई को एलिमिनेटर होगा. इसके बाद अहमदाबाद में 1 जून को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा और 3 जून को फाइनल होना है. पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया. चौथी जगह के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में मुकाबला है.
RCB vs SRH मैच का वेन्यू बदला
इस बीच आईपीएल 2025 के एक लीग मैच का वेन्यू भी बदला है. आरसीबी के 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मुकाबले को लखनऊ में कराने का फैसला किया गया है. यह कदम बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते उठाया गया है. आरसीबी के अभी दो लीग मैच बचे हैं और वे दोनों ही अब लखनऊ में होंगे. हैदराबाद के बाद 27 मई को उसे लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना है.