IPL 2025 शुरू होने से पहले बाहर हुए पांच खिलाड़ी, एक पर लगा दो साल का बैन, इन क्रिकेटर्स को मिला आईपीएल में मौका

IPL 2025 शुरू होने से पहले बाहर हुए पांच खिलाड़ी, एक पर लगा दो साल का बैन, इन क्रिकेटर्स को मिला आईपीएल में मौका
Sunrisers Hyderabad's Umran Malik warms up before the start of the IPL 2024 clash against Mumbai Indians.

Highlights:

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होना है.

आईपीएल 2025 से अभी तक चार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए.

हैरी ब्रूक ने देश के लिए खेलने को आईपीएल से कन्नी काट ली.

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इससे पहले अभी तक टूर्नामेंट से पांच खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. इनमें से चार खिलाड़ियों को चोट की वजह से नाम वापस लेना पड़ा तो एक ने निजी वजहों से हटने का फैसला किया. इनमें से चार खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान हो चुका है. अभी कुछ खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनमें से कुछ बाहर हो सकते हैं. अभी जान लीजिए कौनसे खिलाड़ी बाहर हुए हैं और कौन उनकी जगह आया है.

हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स)
इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने निजी वजहों से आईपीएल 2025 में नहीं खेलने का फैसला किया. वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. मेगा ऑक्शन में उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में लिया गया था. हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के खेलने पर ध्यान देने के लिए आईपीएल से किनारा किया. उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में भी दूरी बना ली थी. इस बार बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने उन पर दो साल का बैन लगा दिया. हैरी ब्रूक 2028 से पहले अब आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं हुआ है.

ब्रायडन कार्स (सनराइजर्स हैदराबाद)
इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को चोट की वजह से आईपीएल 2025 छोड़ना पड़ा. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पैर में चोट लगी ती. इसके बाद वे बाहर हो गए. ब्राइडन कार्स पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ रुपये में लिया था. 29 साल के कार्स की जगह अब वियान मुल्डर को लिया गया है जिन्हें 75 लाख रुपये मिलेंगे.

लिजाड विलियम्स (मुंबई इंडियंस)
साउथ अफ्रीकी के तेज गेंदबाज को भी चोट की वजह से आईपीएल 2025 से हटना पड़ा. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 75 लाख रुपये में लिया था. पांच बार की आईपीएल विजेता फ्रेंचाइज ने विलियम्स की जगह साउथ अफ्रीका के ही कॉर्बिन बॉश को लिया है. उन्हें कितने पैसे मिलेंगे यह अभी तय साफ नहीं हुआ है. वे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.

अल्लाह गजनफर (मुंबई इंडियंस)
अफगानिस्तान के स्पिनर को चोट की वजह से आईपीएल 2025 छोड़ना पड़ा. उन्हें मुंबई ने ऑक्शन में 4.80 करोड़ रुपये में लिया था. गजनफर को चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से भी हटना पड़ा. मुंबई ने उनकी जगह अफगानिस्तान के ही मुजीब उर रहमान से ही भरी है. उन्हें दो करोड़ रुपये मिलेंगे. वे पहले पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में खेल चुके हैं.

उमरान मलिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)
भारतीय पेसर उमरान मलिक चोट की वजह से आईपीएल 2025 नहीं खेल पाएंगे. वे पिछले दिनों ही बाहर हुए. उनकी वजह केकेआर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को लिया. उन्हें 75 लाख रुपये मिलेंगे. उमरान केकेआर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा थे. वहीं साकरिया राजस्थान रॉयल्स व दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं.