IPL 2025 सीजन से पहले फैंस को तगड़ा झटका! फ्री में नहीं देख सकेंगे एक भी मैच, जियो-स्टार मर्जर से चुकाने होंगे इतने रुपये

IPL 2025 सीजन से पहले फैंस को तगड़ा झटका! फ्री में नहीं देख सकेंगे एक भी मैच, जियो-स्टार मर्जर से चुकाने होंगे इतने रुपये
IPL 2025 ट्रॉफी

Story Highlights:

आईपीएल 2025 सीजन पर बड़ी अपडेट

फ्री में नहीं देख सकेंगे आईपीएल के मैच

जानिये कितने का होगा सब्सक्रिप्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं. इसका आगाज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22 मार्च से होना है. लेकिन अब भारतीय फैंस आईपीएल के आगामी सीजन के मैच ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए फ्री में नहीं देख सकेंगे. क्योंकि 14 फरवरी शुक्रवार को जियो और स्टार का मर्जर हुआ. जिससे डिजनी प्लस हॉटस्टार अब जियोस्टार बन गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आईपीएल के आगामी सीजन के मैच अब इसी प्लेटफॉर्म पर आने आले हैं. 

कितने का होगा सब्सक्रिप्शन ?


रायटर्स न्यूज एजेंसी के अनुसार आईपीएल के अआगामी सीजन के मैच जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होंगे. जिसमें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कुछ मिनटों के लिए फ्री होगी और इसके बाद फैंस के सामने सीधा सब्सक्रिप्शन पेज आएगा. आईपीएल देखने के लिए फिर फैंस का प्लान 149 रुपये से शुरू होगा. 

अभी तक जियो सिनेमा में हो रही थी फ्री स्ट्रीमिंग 


साल 2023 से आईपीएल के सभी मैचों की ऑनलाइन फ्री में स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर हो रही थी. जिसमें फैंस फ्री में आईपीएल मैच का लुत्फ़ ले रहे थे. इसके लिए जियो ने तीन बिलियन डॉलर की राशि चुकाई थी. लेकिन पिछले साल 8.5  बिलियन डॉलर की राशि से डिजनी प्लस स्टार और जियो का मर्जर हुआ था और अब ये बड़ा फैसला लिया गया है. 

एक सूत्र ने अंत में बताया कि एक नई ब्रांडड एप होगी. जिसमें मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके सब्सक्रिप्शन का प्लान 149 रुपये से शुरू होगा और तीन महीने के लिए अगर एड फ्री वर्जन चाहिए तो 499 रुपये चुकाने होंगे. 

आईपीएल का कब होगा फाइनल ?


आईपीएल 2025 सीजन से ठीक पहले हाल ही में आरसीबी ने अपना नया कप्तान रजत पाटीदार को चुना. जबकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के आगामी सीजन का आगाज 22 मार्च से आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले से हो सकता है. जबकि 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है. 

विराट कोहली पर केविन पीटरसन ने बोला हमला, आउट होने के तरीके पर उठाए सवाल, कहा- इंग्लैंड के बल्लेबाजों से सीखो