आईपीएल 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया. इंजरी के चलते बाहर होने वाले अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफार की जगह अफगानिस्तान के ही अन्य धाकड़ स्पिनर मुजीब उर्र रहमान को अपनी टीम से जोड़ा है. जिसकी जानकारी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज ने शेयर की है.
अल्लाह गजनफार को क्या हुआ ?
मुंबई इंडियंस ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम से अल्लाह गजनफार बैक इंजरी के चलते आईपीएल के आगामी 2025 सीजन से बाहर हो चुके हैं. गजनफार को ठीक होने में कम से कम चार महीने का समय लगेगा, ऐसे में मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया.
मुजीब को कितने करोड़ मिले
मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में गजनफार के बाहर होने पर टी20 क्रिकेट में अभी तक 256 मैचों में 275 विकेट लेने वाले ऑफ ब्रेक स्पिनर मुजीब उर्र रहमान को शामिल किया है. इसके लिए मुंबई ने उनको दो करोड़ के बेस प्राइस में अपनी टीम से जोड़ लिया. जबकि गजनफार के लिए मुंबई ने 4.80 करोड़ की रकम खर्च की थी. अब मुजीब आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
4 साल बाद आईपीएल में लौटे मुजीब
मुजीब उर्र रहमान की बात करें तो उन्होंने 17 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद से अभी तक वह आईपीएल के 19 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जबकि आईपीएल 2018 से लेकर 2020 तक पंजाब का हिस्सा रहे और साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने थे. लेकिन पिछले तीन आईपीएल सीजन से उनको किसी टीम ने खरीदा नहीं था. जिससे उनकी चार साल बाद आईपीएल में वापसी होगी.
मुंबई इंडियंस की टीम :- जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, मुजीब उर्र रहमान, रयान रिकल्टन, दीपक चाहर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिचेल सैंटनर, रीस टॉप्ली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.
ये भी पढ़ें :-