आईपीएल 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी के चलते सस्पेंड कर दिया गया. बीसीसीआई ने बताया कि एक सप्ताह के लिए इसे टाला गया है. सात दिन बाद पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद आगे का फैसला किया जाएगा. माना जा रहा है कि भारतीय बोर्ड घर पर ही बाकी बचे मैचों को कराना चाहता है. इसके तहत 15 से 20 दिन की विडो ढूंढ़ी जा रही है. आईपीएल 2025 में अभी तक कम से कम 16 मुकाबले बचे हैं. पुराने शेड्यूल के तहत 25 मई को फाइनल होना था. अब बीसीसीआई नए सिरे से शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान करेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 जाएगा इंग्लैंड! BCCI से किया गया संपर्क, इंग्लिश बोर्ड ने कहा- हम लोग अपने...
आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के आयोजन के लिए पांच शहरों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. इनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, विशाखापतनम और कोलकाता के नाम आते हैं. ये सभी देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में आते हैं. सभी वर्तमान में पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष वाले स्थानों से काफी दूर हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर तनाव भरे हालात हैं. लगातार ड्रोन और मिसाइल अटैक हो रहे हैं.
आईपीएल 2025 का पुराना शेड्यूल कैसा है
आईपीएल के पुराने शेड्यूल के अनुसार, इस बार फाइनल और दूसरा क्वालिफायर मैच कोलकाता में ही रखा गया था. वहीं हैदराबाद में पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच था. नए शेड्यूल में इन्हें वैसे के वैसा ही रखा जा सकता है. रही बात 12 लीग मैचों की तो इन्हें चेन्नई, विशाखापतनम, बेंगलुरु में बांटा जा सकता है. 12 में से तीन मुकाबले तो पहले भी चेन्नई और बेंगलुरु में ही रखे गए थे.
इंग्लैंड कराना चाहता है आईपीएल
इस बात की संभावना कम लग रही है कि आईपीएल 2025 के मुकाबले भारत से बाहर कराए जाएं. अगर मई-जून में यह नहीं हो पाते हैं तब सितंबर का महीना बीसीसीआई के सामने है जहां पर ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं है. वह समय आईसीसी ने एशिया कप के लिए छोड़ा था लेकिन अब इस टूर्नामेंट का हो पाना बहुत मुश्किल है. वहीं इंग्लैंड बोर्ड भी आईपीएल के मैच कराने के लिए इच्छुक है.