आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों को जल्द से जल्द कराने के लिए बीसीसीआई तैयारियों में लगा हुआ है. 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ड्रोन हमलों के बीच इस टूर्नामेंट को बीच में रोक दिया गया था. आईपीएल में अभी 16 मैच खेले जाने हैं और भारतीय बोर्ड की कोशिश है कि अगले सप्ताह से इसका फिर से आगाज हो जाए. मई के आखिर तक सभी बकाया मैच करा लिए जाए. इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है. इस बारे में आईपीएल फ्रेंचाइज से भी बात हो रही है.
जानकारी मिली है कि बीसीसीआई 30 मई को आईपीएल फाइनल करा सकता है. पहले के शेड्यूल में खिताबी मुकाबला 25 मई को रखा गया था. आईपीएल 2025 के बाकी मुकाबले तीन शहरों में हो सकते हैं. इसके तहत चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के नाम सबसे आगे हैं. विशाखापतनम को भी शामिल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि 16 मई से दोबारा यह लीग शुरू हो सकती है. 15 दिन में बकाया मुकाबले पूरे करने के लिए डबल हैडर मैचों की संख्या बढ़ सकती है. प्लेऑफ और फाइनल के लिए बोर्ड को छह दिन का समय चाहिए. जानकारी है कि रविवार (11 मई) की रात तक बोर्ड की ओर से आईपीएल फ्रेंचाइज को नया शेड्यूल भेज दिया जाएगा.
सभी खिलाड़ी घरों को लौटे
वहीं एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज से 13 मई तक अपनी टीम जुटाने को कहा है. देशी के साथ ही विदेशी खिलाड़ियों को भी बुला लेने को कहा है. आईपीएल के एक सप्ताह के लिए सस्पेंड होने के चलते सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए. माना जा रहा है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी बाकी मैचों के लिए शायद ही आ पाएं. लेकिन फ्रेंचाइज ने उन्हें लाने के लिए काम शुरू कर दिया है.
अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द किए गए मुकाबले का क्या होगा. यह मैच धर्मशाला में था लेकिन पठानकोट और इसके आसपास के इलाकों में ड्रोन अटैक के चलते बीच में ही रोक दिया गया था.