लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगा दी है. उन्होंने 12 स्थान की छलांग लगाई. अब वह 14वें नंबर से सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. अय्यर के दूसरे नंबर पर पहुंचने के साथ ही लखनऊ के बल्लेबाज निकोलस पूरन की नंबर एक की जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है.लखनऊ के खिलाफ 30 गेंदों में नॉटआउट 52 रन की पारी खेलकर अय्यर ने पंजाब को 8 विकेट से जीत दिला दी.
इस मैच से पहले अय्यर ऑरेंज कैप की रेस में 14वें नंबर पर थे, मगर लखनऊ के खिलाफ फिफ्टी ठोककर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए. दो मैचों में उनके नाम 149 रन हो गए हैं. जिसमें दो फिफ्टी है. वहीं पूरन 3 मैचों में 189 रन के साथ टॉप पर हैं. पूरन ने पंजाब के खिलाफ 30 गेंदों में 44 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम बरकरार रखी.
अनिकेत टॉप 5 से बाहर
अय्यर की छलांग से सनराइजर्स हैदराबाद के अनिकेत वर्मा को नुकसान हो गया.वह टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. पूरन और अय्यर के बीच ऑरेंज कैप को लेकर जबरदस्त टक्कर हैं. उनके अलावा गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड और लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श भी टॉप 5 में हैं.
ऑरेंज कैप की रेस