IPL 2025 Orange Cap Standings: निकोलस पूरन-मिचेल मार्श सबसे आगे, रहाणे की भी टॉप 5 में एंट्री

IPL 2025 Orange Cap Standings: निकोलस पूरन-मिचेल मार्श सबसे आगे, रहाणे की भी टॉप 5 में एंट्री
निकोलस पूरन

Story Highlights:

निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप.

मिचेल मार्श दूसरे स्‍थान पर पहुंचे.

अजिंक्‍य रहाणे की टॉप 5 में एंट्री.

IPL Orange Cap Winners List 2025: आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है. लखनऊ के विस्‍फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन बाकी टीमों के बल्लेबाजों से इस रेस में काफी आगे हैं, जबकि मिचेल मार्श उनसे सिर्फ 25 रन पीछे हैं. पूरन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 36 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्‍ठ आईपीएल स्कोर बनाया और अपना दबदबा बनाए रखा. वह ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उनके साथी मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन बनाकर दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: 'गिरगिट तुम्‍हारा आराध्‍यदेव हैं', नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइव टीवी पर अंबाती रायुडू को दिया करारा जवाब, Video

मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव तीसरे स्‍थान पर फिसल गए हैं. गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन चौथे स्‍थान पर फिसल गए हैं. वहीं जॉस बटलर टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे की टॉप 5 में एंट्री हो गई है. रहाणे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 35 गेंदों पर 61 रन बनाए थे. टॉप 10 में भी एक बदलाव हुआ है.पंजाब किंग्‍स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 42 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेलकर 10वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

ऑरेंज कैप की रेस

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 5 288 0/3
मिचेल मार्श 5 265 0/4
सूर्यकुमार यादव 5 199 0/1
साई सुदर्शन 4 191 0/2
अजिंक्‍य रहाणे 5 184 0/2

सैमसन के पास बड़ा मौका

ऑरेंज कैप की रेस में 9 अप्रैल को कुछ बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि गुजरात टाइटंस (GT) अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन आसानी से तीसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं, लेकिन LSG के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए उन्हें एक बड़ी पारी की जरूरत होगी. गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉस बटलर के पास भी एक बार फिर टॉप 5 में जगह बनाने का मौका है.बटलर ने अब तक चार पारियों में 166 रन बनाए हैं. 

फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में राजस्‍थान रॉयल्‍स का कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं है.टॉप 20 में राजस्‍थान के एकमात्र बल्लेबाज कप्तान संजू सैमसन हैं. उन्‍होंने चार मैचों में 137 रन बनाए हैं.