IPL 2025 Orange Cap Standings: सुदर्शन ने मौका गंवाया, SRH के खिलाफ मैच के बाद टॉप 5 में गुजरात के दो बल्‍लेबाज

IPL 2025 Orange Cap Standings: सुदर्शन ने मौका गंवाया, SRH के खिलाफ मैच के बाद टॉप 5 में गुजरात के दो बल्‍लेबाज
साई सुदर्शन

Story Highlights:

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप हासिल करने से चूके.

11 रन पीछे रह गए सुदर्शन.

टॉप 10 में शुभमन गिल की एंट्री.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले के बाद सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्‍ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास अभी भी ऑरेंज कैप है.हालांकि गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप हासिल करने का एक मौका गंवा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुदर्शन का बल्‍ला नहीं चल पाया और महज पांच रन ही बना पाए. अगर उन्होंने 11 रन और बनाए होते तो वे पूरन से ऑरेंज कैप छीन लेते. 


इसी तरह जॉस बटलर भी टॉप 5 में ऊपर बढ़ने से चूक गए. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज को पारी के चौथे ओवर में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने आउट कर दिया. वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.  SRH के खिलाफ हार के बाद, वह अभी भी पांचवें स्थान पर हैं. टॉप 5 में गुजरात टाइटंस के दो बल्‍लेबाज हैं. 

IPL 2025 Purple Cap standings: मोहम्‍मद सिराज ने चार विकेट लेकर मचाई खलबली, पर्पल कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग

ऑरेंज कैप की रेस

खिलाड़ी मैच रन 100/50
निकोलस पूरन 4 201 0/2
साई सुदर्शन 4 191 0/2
मिचेल मार्श 4 184 0/3
सूर्यकुमार यादव 4 171 0/1
जॉस बटलर 4 166 0/2

 

गिल की टॉप 10 में एंट्री

हालांकि इस मैच के बाद टॉप 10 में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की एंट्री हो गई है, जिन्होंने सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया. हैदराबाद के  दिए 153 रन के टार्गेट के  जवाब में गिल 43 गेंदों में 61 रन बनाकर नॉटआउट रहे. उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने तीन विकेट के नुकसान पर 16.4 ओवर में लक्ष्‍य हासिल कर लिया.वह अब हैदराबाद के ओप‍नर ट्रैविस हेड (148 रन) से ठीक नीचे नौवें स्थान पर हैं. टॉप 10 में हैदराबाद के दो और बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (152) और अनिकेत वर्मा (141 रन) हैं. गुजरात टाइटंस के शेरफेन रदरफोर्ड 16 गेंदों में 35 रन बनाकर टॉप 10 में जगह बनाने के करीब पहुंच गए हैं. अब वह 12वें स्थान पर हैं.