IPL 2025 Orange Cap Holder: लखनऊ- मुंबई मुकाबले के बाद किसके पास ऑरेंज कैप, पूरी लिस्ट यहां

IPL 2025 Orange Cap Holder: लखनऊ- मुंबई मुकाबले के बाद किसके पास ऑरेंज कैप, पूरी लिस्ट यहां
IPL 2025 Orange Cap Winners List:

Highlights:

लखनऊ के निकोलस पूरन के नाम ऑरेंज कैप है

पूरन के कुल 201 रन हैं

Most Runs Scorer in IPL 2025: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 60 रन ठोके. क्रीज पर रहते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 9 चौके और दो छक्के लगाए. आईपीएल के 4 मैचों में मार्श का ये तीसरा अर्धशतक था. इस तरह वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के बैटर ने 4 मैचों में 184 रन ठोक दिए हैं. 

  खिलाड़ी मैच पारी रन औसत स्ट्राइक रेट 4s 6s
1 निकोलस पूरन 4 4 201 50.25 218.48 18 16
2 साई सुदर्शन 3 3 186 62.00 157.63 16 9
3 मिचेल मार्श 4 4 184 46.00 185.86 22 10
4 सूर्यकुमार यादव 4 4 171 57.00 161.32 15 8
5 जोस बटलर 3 3 166 83.00 172.92 14 9

पूरन सबसे ऊपर

वेस्टइंडीज के बैटर निकोलस पूरन के नाम ऑरेंज कैप है जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 गेंदों पर 12 रन ठोके. ऐसे में पूरन के नाम 4 मैचों में 201 रन हो चुके हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर 67 रन ठोके और वो नंबर 5 पोजिशन पर आ चुके हैं. सूर्य के नाम 171 रन हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम का नंबर आता है जिन्होंने मुंबई के खिलाफ अर्धशतक ठोका था. इसका नतीजा ये रहा कि पंत की टीम ने 12 रन से जीत हासिल कर ली.

5वें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर आ चुके हैं. बटलर ने दो अर्धशतक ठोके हैं और उनके 166 रन हैं. 

मुंबई को 12 रन से लखनऊ ने हराया

ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों पर शानदार 67 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनकी कोशिशों के बावजूद, लखनऊ के गेंदबाजों ने अपना धैर्य बनाए रखा और दिग्वेश सिंह ने अपने स्पेल में 1/21 रन देकर 1 विकेट चटकाए.

इससे पहले दिन में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर काली मिट्टी वाली विकेट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ ने मिचेल मार्श (31 गेंदों पर 60 रन) और एडेन मार्करम (38 गेंदों पर 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 203/8 का मजबूत स्कोर बनाया. उनकी साझेदारियों ने पारी को संभालने में मदद की और MI के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इस जीत के साथ, लखनऊ सुपर जायंट्स चार मैचों में से दो जीत हासिल करके अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई इंडियंस तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है.
 

इमाम उल हक के सिर पर लगी गेंद, चोट खाकर गिरा बल्लेबाज, मैदान पर पहुंची एम्बुलेंस, VIDEO